अपडेटेड 31 July 2021 at 12:19 IST

बिहार: माओवादियों ने किया दिल्ली-हावड़ा रेलवे लाइन को ब्लॉक, चौरा स्टेशन को उड़ाने की दी धमकी

माओवादियों के एक समूह ने बिहार के चौरा स्टेशन को कब्जे में ले लिया और ट्रेनों का संचालन न रोकने पर स्टेशन को उड़ाने की धमकी दी।

Follow : Google News Icon  
| Image: self

बिहार में वर्दीधारी माओवादियों (Maoists) ने बडी घटना को अंजाम किया है। माओवादियों के एक समूह ने शनिवार को बिहार के जमुई जिले स्थित चौरा स्टेशन को कब्जे में ले लिया और ट्रेनों का संचालन न रोकने पर स्टेशन को उड़ाने की धमकी दी। बता दें कि ये स्टेशन पटना-हावड़ा रेल मार्ग  पर स्थित है। 

बता दें कि वर्दीधारी माओवादियों ने स्टेशन मास्टर को बंधक बनाकर दिल्ली-हावड़ा मेनलाइन सहित सभी ट्रेन लाइनों को रोकने के लिए कहा और स्टेशन पर नियंत्रण कर लिया। सूत्रों के मुताबिक ये घटना तब हुई है जब माओवादी अपने मारे गए साथियों की याद में एक सप्ताह के लिए शहादत दिवस मना रहे हैं। 

माओवादियों ने किया दिल्ली-हावड़ा रेलवे लाइन को ब्लॉक

सूत्रों के मुताबिक, शनिवार की सुबह करीब तीन बजे सैकड़ों हथियारबंद माओवादियों ने रेलवे स्टेशन के हॉल में प्रवेश किया और स्टेशन पर करीब 2 घंटे तक फिरौती की मांग की। मुख्य स्टेशन मास्टर को बंदूक की नोक पर बंधक बना लिया और कुछ लोगों का अपहरण कर लिया गया। फिर उन्होंने उसे सभी ऑपरेशन लाइनों को रोकने के लिए कहा अन्यथा विस्फोटकों के साथ स्टेशन को उड़ाने की धमकी दी।

Advertisement

माओवादियों की वजह से रेलवे को कई प्रमुख ट्रेनों का परिचालन कुछ घंटों के लिए ठप करना पड़ा, हालांकि इस बीच सुरक्षाकर्मी  मौके पर पहुंचे। सुरक्षाकर्मी सुबह करीब साढ़े पांच बजे तक स्थिति पर काबू पा लिए। बता दें कि इस ऑपरेशन में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। विस्फोट के मद्देनजर पटरियों की जांच के बाद दिल्ली-हावड़ा मेनलाइन की आवाजाही सुबह 5.30 बजे फिर से शुरू हुई।

इसे भी पढ़ें: बीजापुर नक्सली हमला: विपरीत हालात में भी जिन जवानों ने किया डटकर मुकाबला, उनसे सुनिए नक्सली मुठभेड़ की आंखों देखी

Advertisement

बता दें कि ये घटना ऐसे समय में ही हुई है जब गृह मंत्रालय ने बिहार के छह जिलों को 'नक्सल मुक्त' घोषित किया, जिसमें मुजफ्फरपुर, वैशाली, जहानाबाद, नालंदा, अरवल और पूर्वी चंपारण जिला शामिल है। नक्सल गतिविधियों के लिए नए वर्गीकरण मेंरोहतास, कैमूर, गया, नवादा, जमुई, लखीसराय, औरंगाबाद, बांका, मुंगेर और पश्चिम चंपारण जिला शामिल है। वहीं औरंगाबाद जिले को गृह मंत्रालय द्वारा 'चिंता के जिले' के रूप में चिह्नित किया गया है।

इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के सुकमा में मुठभेड़ में नक्सली मारा गया

Published By : Ritesh Mishra

पब्लिश्ड 31 July 2021 at 12:19 IST