Published 11:02 IST, September 18th 2024
BREAKING: लालू परिवार की फिर बढ़ी मुश्किलें, लैंड फॉर जॉब केस में कोर्ट ने जारी किया समन
बिहार के पूर्व सीएम और RJD सुप्रीमो लालू यादव की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई। लैंड फॉर जॉब केस में कोर्ट ने लालू परिवार को समन जारी किया है।
बिहार के पूर्व सीएम और RJD सुप्रीमो लालू यादव की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई। लैंड फॉर जॉब केस में कोर्ट ने लालू परिवार को समन जारी किया है। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि मुकदमा चलाने के लिए पर्याप्त सबूत हैं। लालू परिवार ने पद का दुरुपयोग किया है। मामला मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है। लालू, तेजस्वी और तेज प्रताप यादव के खिलाफ दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने समन जारी किया है।
जमीन के बदले नौकरी मामले में तेजप्रताप यादव को पहली बार तलब किया गया है। कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव, अखिलेश्वर सिंह, हजारी प्रसाद राय, संजय राय, धर्मेंद्र सिंह, किरण देवी को अगली तारीख 7 अक्टूबर को तलब किया है।
तेजप्रताप यादव को पहली बार किया गया तलब
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने नौकरी के बदले जमीन घोटाले से जुड़े धन शोधन के मामले में पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद, उनके बेटे और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और बड़े बेटे तेजप्रताप यादव समेत अन्य को बुधवार को तलब किया है। विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने ने आरोपियों को सात अक्टूबर को अदालत के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया।
ED ने कोर्ट में पेश की अंतरिम रिपोर्ट
न्यायाधीश ने आरोपियों के खिलाफ दाखिल पूरक आरोप पत्र पर संज्ञान लेते हुए यह आदेश जारी किया। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छह अगस्त को अदालत के समक्ष अंतिम रिपोर्ट पेश की थी। ईडी ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) द्वारा दायर प्राथमिकी के आधार पर यह मामला दर्ज किया था।
क्या है पूरा मामला?
ईडी ने कहा कि मामला मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित रेलवे के पश्चिम मध्य क्षेत्र में ग्रुप-डी की नियुक्तियों से संबंधित है। ये नियुक्तियां लालू प्रसाद के 2004 से 2009 तक रेल मंत्री रहने के दौरान की गई थीं। आरोप है कि रेलवे में भर्ती होने वाले लोगों ने नौकरी के बदले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो के परिवार के सदस्यों और सहयोगियों को उपहार स्वरूप जमीन दी थी।
जनवरी में हुई थीं लालू-तेजस्वी से पूछताछ
लैंड फॉर जॉब मामले में ईडी की दिल्ली और पटना टीम ने लालू यादव और तेजस्वी यादव से जनवरी 2024 में पूछताछ की थीं। ED ने लालू यादव से करीब 10 घंटे सवाल-जवाब किए। वहीं तेजस्वी से 10 से 11 घंटे तक ईडी की पूछताछ चली थीं।
Updated 15:41 IST, September 18th 2024