अपडेटेड 26 February 2024 at 10:21 IST
बिहार में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक को मारी टक्कर, फिर ट्रक से टकराई, 9 लोगों की हुई मौत
बिहारलके कैमूर में भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई। तेज रफ्तार कार ने पहले बाइक को टक्कर मारी और फिर ट्रक से जा भिड़ी।
- भारत
- 3 min read

Bihar Road Accident: बिहार के कैमूर में भीषण सड़क हादसा सामने आया है। दरअसल, एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने पहले एक बाइक को टक्कर मारी। बाइक से टकराने के बाद ट्रक से जाकर भिड़ गई। इस घटना में अबतक 9 लोगों की मौत हो गई है। घटना NH2 पर मोहनिया थाना क्षेत्र के देवकली के पास हुआ। हादसे में कुछ लोगों के घायल होने की भी जानकारी मिल रही है, घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एसडीपीओ दिलीप कुमार मोहनिया ने घटना की जानकारी देते हुए कहा, "प्रथम दृष्टया, ऐसा लगता है कि मोहनिया से यूपी जा रही एक स्कॉर्पियो कार एक बाइक सवार को बचाने की कोशिश में असंतुलित हो गई और एक कंटेनर से टकरा गई। कार के अंदर मौजूद सभी लोगों की मौत हो गई है। हमने शवों को पोस्ट के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया है।" पोस्टमार्टम। हमारी प्राथमिकता ट्रैफिक जाम को रोकने के लिए सबसे पहले राष्ट्रीय राजमार्ग को साफ करना है।”
सीएम नीतीश ने जताया दुख
बिहार के मुख्यमंत्री कार्यालय ने घटना पर शोक जताया। उन्होंने देर रात बयान जारी कर कहा, “कैमूर के मोहनिया के पास सड़क दुर्घटना पर मुख्यमंत्री ने दुख व्यक्त किया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।” बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को घायलों को सभी आवश्यक चिकित्सा सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया। जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।
मिली जानकारी के मुताबिक, अनियंत्रित तेज रफ्तार कार पहले तो बाइक सवार से टकराई और फिर डिवाइडर से टकराकर ट्रक में जा घुसी। इस भीषण हादसे में एक बाइक सवार सहित 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कार में 8 लोग सवार थे। हादसा इतना भयानक था कि कुछ ही पलों में वहां चीख पुकार मच गई।
Advertisement
यूपी से आ रही थी स्कॉर्पियो
मिली जानकारी के मुताबिक, स्कॉर्पियो कार वाराणसी की ओर से आ रही थी, जैसे ही वो NH2 पर मोहनिया थाना क्षेत्र के देवकली के पास पहुंची अनियंत्रित हो गई और एक बाइक सवार को टक्कर मारती हुई कंटेनर से जा टकराई। कार से टकराने के बाद बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं कार में मौजूद सभी आठ लोगों की भी जान नहीं बच पाई।
भीषण हादसे के बाद NH2 पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने हादसे वाली जगह से वाहनों को हटाया और जाम खुलवाया। कड़ी मश्क्कत के बाद यातायात को सुचारू रुप से संचालित किया जा सका। पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है।
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 26 February 2024 at 07:11 IST