Published 17:50 IST, October 17th 2024
Bihar Hooch Tragedy: बिहार में शराब माफियाओं पर लगेगा CCA, DGP ने सख्ती से कार्रवाई का दिया आश्वासन
Bihar Hooch Tragedy: बिहार में जहरीली शराब से मरने वालों की घटना पर डीजीपी आलोक राज ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
Bihar Hooch Tragedy: छपरा सिवान में हुई जहरीली शराब से लोगों की मौत पर बिहार के डीजीपी अलोक राज का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने पुष्टि की है कि छपरा-सीवान में जहरीली शराब कांड में अब तक 25 लोगों की जान गई है। जहरीली शराब से हुई मौत पर डीजीपी आलोक राज ने सख्त से कार्रवाई का आश्वासन दिया। बिहार में शराब माफियाओं के खिलाफ सीसीए लगाया जाएगा। बता दें, मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 12 लोगों को गिरफ्तार किया है।
डीजीपी आलोक राज ने कहा कि इन माफियाओं के ऊपर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। निर्माण, भंडारण, सप्लाई करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी। पटना से मध निषेध विभाग के सचिव और मध निषेद विभाग के पुलिस अधीक्षक को भी क्षेत्र में भेजा गया है। इन लोगों को निर्देषित किया गया है कि पूरे समस्याओं को देखें और एक विस्तृत कार्य योजना तैयार करें, ताकि सब पर कारगर कार्रवाई की जा सके। डीजीपी आलोक राज ने बताया कि मामले की जांच के लिए SIT की टीम का गठन किया गया है।
CM नीतीश ने की समीक्षा बैठक
डीजीपी से जब पूछा गया कि पर्व त्यौहार के दौरान इस तरीके की घटना हो रही है, तो उन्होंने चूक होने की बात को स्वीकार की है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के कारण यह चूक हो रही है उन्हें चिन्हित कर उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ भी समीक्षा बैठक की गई। सीएम नीतीश ने भी तमाम अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया है।
स्थानीय लोगों ने 30 की मौत का किया दावा
बिहार में जहरीली शराब पीने से मौतों का आंकड़ा 30 के करीब पहुंच गया है। सबसे ज्यादा मौतें सीवान जिले में हुई हैं। सीवान प्रशासन ने अबतक 25 लोगों के मौत की पुष्टि कर चुका है। लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि यह आंकड़ा 30 से अधिक है। वहीं कई इलाकों में लोगों की हालत खराब है। जो बचे हैं उनके आंखों की रौशनी चली गई है। पीड़ित लोगों को सीवान, छपरा और पटना के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
सिवान के जिलाधिकारी (डीएम) मुकुल कुमार गुप्ता ने संवाददाताओं को बताया, "बुधवार सुबह करीब 7.30 बजे सूचना मिली कि मगहर और औरिया पंचायतों में कुछ लोगों की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। अधिकारियों की एक टीम तुरंत मौके पर भेजी गई, जिसने इलाके के 12 और लोगों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा। उनमें से कुछ लोगों की अस्पताल पहुंचने से पहले मौत हो गई।
इसे भी पढ़ें: सरकार का बड़ा फैसला, बम की धमकी के बाद नहीं होगी इमरजेंसी लैंडिंग, 24 घंटे में 12 धमकियां; सभी फेक
Updated 17:50 IST, October 17th 2024