Published 09:41 IST, October 17th 2024
बिहार में जहरीली शराब से मचा हाहाकार; सीवान और सारण में 6 लोग मरे, 14 अस्पताल में भर्ती
सीवान जिले में कथित रूप से अवैध शराब पीने से 4 लोगों की मौत हुई है, जबकि कई अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सारण में जहरीली शराब पीने से दो लोग मरे हैं।
Bihar News: पूर्ण शराबबंदी वाले राज्य बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब ने कई लोगों की जान ले ली है। सीवान और सारण जिलों में जहरीली शराब से हाहाकार मचा है। दोनों जिलों में 6 लोग कथित तौर पर जहरीली शराब से मच चुके हैं, जबकि कई लोगों को अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक, सीवान जिले में कथित रूप से अवैध शराब पीने से 4 लोगों की मौत हुई है, जबकि कई अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीवान के जिला मजिस्ट्रेट मुकुल कुमार गुप्ता बताते हैं कि बुधवार सुबह करीब 7.30 बजे सूचना मिली कि मगहर और औरिया पंचायतों में रहस्यमय परिस्थितियों में 3 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों की एक टीम तुरंत मौके पर भेजी गई, जिसने इलाके के 12 और लोगों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा। एक व्यक्ति की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। ग्रामीणों का आरोप है कि इन लोगों ने मौत से पहले जहरीली शराब पी थी, जिसके बाद वो बीमार पड़ गए थे।
सारण जिले में जहरीली शराब पीने से दो लोग मरे
इसी तरह सारण जिले में बुधवार को कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से दो लोग मर गए, जबकि 3 अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिला प्रशासन की ओर से बुधवार को जारी बयान के अनुसार, सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर इलाके में ये घटना हुई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हालांकि अधिकारी कह रहे हैं कि घटना का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा।
बिहार में शराब बैन, फिर भी धड़ल्ले से बिक्री
बिहार में शराब बैन है, फिर भी राज्यभर में इसकी धड़ल्ले से बिक्री होती है। अप्रैल 2016 में नीतीश कुमार सरकार ने बिहार में शराब की बिक्री और सेवन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया था। बावजूद इसके बिहार में बार-बार शराब पीने की वजह से लोगों की मौतें हो रही हैं। दो जिलों की ये हालिया घटना इसका उदाहरण हैं।
बिहार सरकार ने हाल ही में खुद स्वीकार किया कि अप्रैल 2016 में शराबबंदी के बाद से राज्य में अवैध शराब पीने से 150 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
Updated 09:41 IST, October 17th 2024