Published 23:20 IST, September 5th 2024
बिहार : मोतिहारी में भारत-नेपाल सीमा के पास जाली नोट बरामद, 3 लोग गिरफ्तार
चंपारण जिले में भारत-नेपाल सीमा के पास पुलिस ने बृहस्पतिवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से लगभग दो लाख रुपये मूल्य के जाली नोट बरामद।
Fake Notes Recovered: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में भारत-नेपाल सीमा के पास पुलिस ने बृहस्पतिवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से लगभग दो लाख रुपये मूल्य के जाली नोट बरामद किए। पूर्वी चंपारण के पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार किए गए तीन लोगों के कब्जे से 1.95 लाख रुपये मूल्य के जाली नोट बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि अन्य संबंधित एजेंसियों द्वारा भी मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल कोई सबुत हासिल नहीं हुआ है की वह नोट कहा से आए।
पुलिस के अनुसार, इन तीन लोगों को भारत-नेपाल सीमा के पास मोतिहारी के सुगौली इलाके से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि अन्य संबंधित एजेंसियों द्वारा भी मामले की जांच की जा रही है। हालांकि, पुलिस ने आरोपियों की पहचान सार्वजनिक नहीं की और कहा कि वे जाली भारतीय मुद्रा की तस्करी करने वाले किसी अंतरराष्ट्रीय गिरोह का हिस्सा हो सकते हैं।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 23:20 IST, September 5th 2024