अपडेटेड 23 March 2024 at 14:23 IST

डिप्टी CM सम्राट चौधरी को लेकर बिहार में क्यों बरपा हंगामा?RJD महिला नेता ने दिया था ये विवादित बयान

राजद अध्यक्ष पर सम्राट चौधरी को RJD नेता ने मानसिक तौर पर विक्षिप्त बताया! इस बयान पर भाजपा ने सख्त ऐतराज जताया है।

Follow : Google News Icon  
BJP Leader Samrat Chaudhary
सम्राट चौधरी | Image: Video Grab

Samrat Chaudhary: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर किडनी के बदले टिकट वाला बयान सम्राट चौधरी ने दिया।  मामले ने तूल पकड़ लिया। इसके विरोध में जुबानी जंग शुरू हो गई है। पार्टी राजद महिला ब्रिगेड ने चौधरी पर निजी हमले किए। राजद के कई नेता यादव फैमिली के सपोर्ट में खड़े हो गए। यहां तक की पलटवार करते हुए संयमित भाषा का ध्यान भी नहीं रखा।

राजद की ही एक नेता हैं सारिका पासवान। उन्होंने सम्राट चौधरी पर उनकी माता का इलाज ठीक से न करा पाने का आरोप लगाते हुए उन्हें मानसिक रूप से विक्षिप्त कहा। उनके इस बयान पर भाजपा की अनामिका पटेल ने रिएक्ट किया।

क्या कहा अनामिका ने?

विधान पार्षद अनामिका पटेल  ने वीडियो संदेश जारी किया। ये मैसेज बिहार बीजेपी के एक्स हैंडल पर है। इसमें उन्होंने कहा-  माननीय उपमुख्यमंत्री सह प्रदेश अध्यक्ष श्री सम्राट चौधरी जी के लिए मानसिक विक्षिप्त शब्द का प्रयोग करना राजद की मानसिकता को बताता है, साथी ही आपकी पार्टी की संस्कारों को भी दर्शाता है...रोहिणी जी एक बेटी के रूप में अनुकरणीय और सम्मानीय हो सकती हैं परंतु लालू जी हमेशा से यदुवंशी भाईयों से वोट लिया और सत्ता में आने के बाद बस परिवार को सिर्फ आगे बढ़ाया। मैं पूछना चाहती हूं कि लालू जी ने अपनी बड़ी बहु को टिकट क्यों नहीं देते ? आदरणीय सम्राट चौधरी बनने के लिए जनता के बीच खड़ा होना पड़ता है।

चर्चा में सारिका का विवादित बयान

सारिका पासवान राजद नेता हैं। एक्स पर काफी एक्टिव हैं। रोज अपने एकाउंट से कुछ वीडियो पोस्ट करती हैं। चौधरी के बयान बाद उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया। उसमें कहा- सम्राट चौधरी मानसिक तौर पर विक्षिप्त हैं...माता का इलाज नहीं कराया फिर उनके दस कर्म के दिन पगड़ी बांध कर नीतीश कुमार को हटाने का कसम खाए...लेकिन अपने बड़का नेताओं के विशेष इशारों पर बिहार BJP के प्रदेश अध्यक्ष एवं बड़बोले Party Hopper उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने देश की बहन-बेटियों के बारे में बहुत घटिया टिप्पणी कर भारतीय संस्कृति, मानवीय एवं पारिवारिक मूल्यों का घोर अपमान किया है।

Advertisement

सम्राट चौधरी ने कहा क्या था?

सम्राट चौधरी ने लालू यादव को टिकट बेचने का माहिर खिलाड़ी बताते हुए कहा था- टिकट बेचने में लालू यादव ने अपनी बेटी को भी नहीं छोड़ा। पहले अपनी बेटी की किडनी ली, और उसके बाद लोकसभा चुनाव का टिकट दिया। इसके बाद रोहिणी आचार्य ने भी एक्स कर सम्राट चौधरी पर हमला बोला था और कहा था कि ओछी सोच और ओछे चरित्र वालों की हर ओछी बात का जवाब जनता के बीच, जनता जनार्दन की अदालत में दूंगी। सही-गलत का फैसला जनता करेगी।

ये भी पढ़ें- क्या PM मोदी के सामने वाराणसी से दिग्विजय ठोकेंगे ताल? राजगढ़ की तैयारी करते-करते ये क्या बोल गए

Advertisement

Published By : Kiran Rai

पब्लिश्ड 23 March 2024 at 14:11 IST