अपडेटेड 12 February 2024 at 16:07 IST

Bihar : 'सब दिन के लिए आ गए हैं'... तेजस्वी को CM नीतीश ने दिया तगड़ा जवाब, सदन छोड़ भागे RJD विधायक

Bihar Floor Test : बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट पर चर्चा के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हम सब दिन के लिए पुरानी जगह (NDA गठबंधन) में आ गए हैं।

Follow : Google News Icon  
Bihar CM Nitish Kumar
बिहार सीएम नीतीश कुमार | Image: Video Grab

CM Nitish Kumar Speech : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को गारंटी वाले सवाल पर तगड़ा जवाब दे दिया है। राज्य विधानसभा में फ्लोर टेस्ट पर चर्चा के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हम सब दिन के लिए पुरानी जगह (NDA गठबंधन) में आ गए हैं। 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज अपनी सरकार के शक्ति परीक्षण से पहले राज्य विधानसभा को संबोधित किया। इस दौरान तेजस्वी यादव के आरोपों का जवाब देते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि हम सबको एकजुट कर रहे थे। इन दिनों मेहनत की, सबको एक कर रहे थे, लेकिन कुछ नहीं हुआ।

कांग्रेस पार्टी को डर लग रहा था: सीएम नीतीश

सीएम नीतीश ने कहा कि 'आखिरी में हमको पता चला कि राजद इधर से उधर कर रही है, कांग्रेस पार्टी को डर लग रहा था। हम बार बार कह रहे थे कि सभी पार्टियों को एकजुट करिए, लेकिन इससे उनको तकलीफ थी। हमें पता चला कि लालू यादव भी उनके ही साथ थे। इससे हमें पत चल गया कि कुछ होने वाला नहीं है।'

यह भी पढ़ें: '5 विधायक गायब हुए हैं ना, सबका इलाज करूंगा ', विधानसभा में सम्राट चौधरी की हुंकार

Advertisement

किसी को हम नुकसान नहीं करेंगे: नीतीश

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम अपनी पुरानी जगह पर आ गए, जहां बहुत पहले से थी। अभी सब दिन के लिए हम आ गए हैं, अब सभी दिन के लिए हम आ गए हैं, चिंता ना करें। किसी को हम नुकसान नहीं करेंगे, हम सबके हित में काम करेंगे. आप जिस समुदाय के लिए कह रहे थे, उसके लिए भी काम करेंगे। उन्होंने कहा कि आप लोगों के हित में भी काम करते रहेंगे। पहले भी आप मेरे साथ थे, अभी इधर ऊधर हुए। हम अपनी तरफ से यही कहेंगे कि सारा काम हो गया है। अबलोगों के हित में काम करते रहेंगे, हमारा यही आग्रह है। 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के तीखे हमलों के बाद तेजस्वी यादव की पार्टी राजद के विधायक सदन छोड़कर चले गए। राजद विधायकों ने फ्लोर टेस्ट से पहले ही बिहार विधानसभा से वॉकआउट कर दिया।

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद को सचेतक के कमरे में बैठाकर धमकी दी गई', RJD विधायक शक्ति यादव का दावा

Published By : Amit Bajpayee

पब्लिश्ड 12 February 2024 at 15:34 IST