अपडेटेड 16 December 2024 at 22:45 IST
Bihar: BPSC ने प्रारंभिक परीक्षा फिर से कराने का दिया आदेश
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने पटना के कुम्हरार में बापू परीक्षा केंद्र में प्रारंभिक परीक्षा फिर से परीक्षा कराने का सोमवार को आदेश जारी किया।
- भारत
- 2 min read

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने पटना के कुम्हरार में बापू परीक्षा केंद्र में प्रारंभिक परीक्षा फिर से परीक्षा कराने का सोमवार को आदेश जारी किया। बापू परीक्षा केंद्र में 13 दिसंबर को आयोजित परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों ने कथित रूप से प्रश्नपत्र लीक होने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया था। केंद्र में करीब 6,500 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने के लिए पहुंचे थे।
केंद्र के बाहर विरोध प्रदर्शन के दौरान ड्यूटी पर तैनात एक अधिकारी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। आयोग के अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई ने कहा, “बीपीएससी ने 13 दिसंबर को पटना के कुम्हरार में बापू परीक्षा केंद्र पर आयोजित अपनी प्रारंभिक परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया है। साजिश के तहत उपद्रवी अभ्यर्थियों के एक समूह द्वारा व्यवधान उत्पन्न किया गया था। आयोग जल्द ही बापू परीक्षा केंद्र में आयोजित परीक्षा के लिए नई तिथि की घोषणा करेगा।”
उन्होंने कहा…
उन्होंने कहा, “13 दिसंबर को परीक्षा में शामिल हुए लगभग 6500 छात्र फिर से परीक्षा में शामिल होंगे।” अध्यक्ष ने संवाददाताओं से कहा, “आयोग ने 30 से 40 अभ्यर्थियों की भी पहचान की है, जिन्हें असामाजिक तत्व कहा जा सकता है और इन्होंने केंद्र में परीक्षा के दौरान व्यवधान उत्पन्न किया। पुलिस ऐसे और अभ्यर्थियों की पहचान कर रही है। उन सभी को बीपीएससी परीक्षा में बैठने से वंचित किया जाएगा।”
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 16 December 2024 at 22:45 IST