अपडेटेड 14 February 2023 at 08:46 IST

Bihar में मैट्रिक की परीक्षा शुरू, नकलचियों को रोकने के लिए बना मास्टरप्लान

BSEB Exam : परीक्षा केंद्र के अंदर समान ले जाने से पहले परीक्षार्थियों को अपना बैग भी अच्छी तरह से चेक कर लेना चाहिए, ताकि आखिरी समय पर कोई गलती ना हो।

Follow : Google News Icon  
ANI
ANI | Image: self

BSEB Exam 2023: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित होने वाली मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2023 मंगलवार यानी 14 फरवरी से शुरू हो रही है। बता दें कि छात्र अपने सर्कुलर (Bihar Board Exam Datesheet and Guidelines) से जुड़ी जानकारी बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड की वेबसाइट biharboardonline.bihar।gov.in पर चेक कर सकते है।

बिहार बोर्ड ने 10वीं (BSEB Exam Timing)की परीक्षा के रिपोर्टिंग टाइम में भी इस बार फेर-बदल किया है, दरअसल इस बार परीक्षा दूसरी पाली यानी दोपहर की शिफ्ट में होगी। जानकारी के मुताबिक परीक्षा केंद्र पर एंट्री करने से पहले छात्रों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। साथ ही परीक्षा केंद्रो के आस-पास धारा 144 लागू रहेगी। वहीं परीक्षा केंद्र के अंदर समान ले जाने से पहले परीक्षार्थियों को अपना बैग भी अच्छी तरह से चेक कर लेना चाहिए, ताकि आखिरी (BSEB guidelines for Class 10 exams) समय पर कोई गलती ना हो सकें।

इसे भी पढ़ें : Tripura Assembly Election: अगरतला में पीएम मोदी की हुंकार, ‘त्रिपुरा चुनेगा डबल इंजन की सरकार’

परीक्षा वाले दिन इन बातों का रखें ध्यान (BSEB 10th Exam Guidelines)

Advertisement
  • परीक्षा के लिए घर से निकलने से पहले एडमिट कार्ड, नीला या काला पेन (एक्सट्रा पेन लेकर जाएं), एक स्केच पेन, पेंसिल व स्टेशनरी की अन्य चीजें चेक कर लें।
  • घर से निकलने के पहले अपना समान जरूर देख लें।
  • यूनिफॉर्म पहनते समय इस बात का ध्यान रखें कि आपके पास किसी भी तरह का पेपर या चीट ना हो। 
  • एग्जाम सेंटर पर रिपोर्टिंग टाइम से आधा घंटा पहले अनिवार्य रूप से पहुंच जाएं।
  • अपनी सीट पर बैठने से पहने चेक करें कि वहां कोई पेपर और चेयर या टेबल पर कुछ भी लिखा न हो।
  • प्रश्न पत्र पर लिख निर्देश आदि भी अच्छी तरह से जरुर पढ़ लें।
  • अपनी आंसर शीट पर रोल नंबर, सेंटर का नाम जैसी चीजें तय जगह पर सावधानी से लिखें।

गेट के ऊपर चढ़कर परीक्षा देने पहुंची थी लड़कियां

वहीं इससे पहले नालंदा के बिहार शरीफ से खबर सामने आई थी जहां परीक्षा से पहले बवाल मच गया था। यहां परीक्षा केंद्र का द्वार बंद होने के कारण छात्राओं को अपनी जान जोखिम में डालकर परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश करते देखा गया।

Advertisement

इसे भी पढ़ें : Bihar Board Exam: गेट के ऊपर चढ़कर परीक्षा देने पहुंची लड़कियां, Video बनाते रहे लोग

Published By : Priya Gandhi

पब्लिश्ड 14 February 2023 at 08:46 IST