अपडेटेड 3 July 2025 at 13:49 IST
Bihar Assembly Elections 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को अहमदाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राजनीतिक माहौल गरमा दिया। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि आम आदमी पार्टी का कांग्रेस से कोई गठबंधन नहीं है और आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी अकेले मैदान में उतरेगी। केजरीवाल ने कहा, "हमने गुजरात के विसावदर उपचुनाव में कांग्रेस से अलग होकर चुनाव लड़ा और तीन गुना ज्यादा वोटों से जीत हासिल की। यह साफ संकेत है कि अब जनता को एक नया विकल्प मिल गया है और वो है आम आदमी पार्टी।"
उन्होंने यह भी घोषणा की कि AAP अब बिहार में भी विधानसभा चुनाव लड़ेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि INDI गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव तक सीमित था, अब पार्टी की कोई साझेदारी नहीं है। केजरीवाल ने गुजरात में बीजेपी की 30 साल पुरानी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा, "इस राज्य को बर्बाद करने में बीजेपी ने कोई कसर नहीं छोड़ी। सूरत में हालिया बाढ़ कोई प्राकृतिक आपदा नहीं थी, बल्कि बीजेपी की नाकामी और भ्रष्टाचार का नतीजा थी। यहां युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही, किसानों को यूरिया नहीं मिल रहा, और हर वर्ग में बीजेपी के खिलाफ गुस्सा है।"
'कांग्रेस सिर्फ दिखावे की विपक्षी पार्टी'
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस सिर्फ दिखावे की विपक्षी पार्टी है और लोगों को उस पर अब भरोसा नहीं रहा। केजरीवाल ने कहा, "सबको पता है कि कांग्रेस बीजेपी की जेब में है। अगर उनका उम्मीदवार जीत भी जाए तो वो बाद में बीजेपी में चला जाएगा।" प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केजरीवाल ने ऐलान किया कि AAP ‘गुजरात जोड़ो अभियान’ की शुरुआत कर रही है, जिसके तहत पार्टी कार्यकर्ता राज्य के हर घर तक पहुंचेंगे। "हम अगले ढाई साल में हर घर तक 5 बार पहुंचेंगे। गुजरात के युवा अगर भ्रष्टाचार-मुक्त और विकासशील सरकार चाहते हैं तो AAP में शामिल हों। अब वक्त है बदलाव का।"
'दिल्ली की हार या जीत राजनीति का हिस्सा'
उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली की हार या जीत राजनीति का हिस्सा है, लेकिन पंजाब में उनकी सरकार दोबारा सत्ता में आएगी। केजरीवाल का यह तेवर इस बात का संकेत है कि आम आदमी पार्टी अब कांग्रेस और बीजेपी दोनों को चुनौती देने के लिए पूरी ताकत से मैदान में उतरने को तैयार है। खासकर गुजरात जैसे राज्यों में, जहां पारंपरिक रूप से दो ही पार्टियां टकराती रही हैं।
पब्लिश्ड 3 July 2025 at 13:49 IST