sb.scorecardresearch
Advertisement

अपडेटेड June 12th 2024, 23:39 IST

कुवैत में दर्दनाक अग्निकांड को लेकर बड़ा अपडेट, विदेश मंत्री ने की कुवैती FM से बात; पूरी डिटेल

Kuwait Fire: कुवैत में दर्दनाक अग्निकांड को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।

Reported by: Kunal Verma
Follow: Google News Icon
S Jaishankar
एस जयशंकर | Image: PTI

Kuwait Fire: कुवैत में दर्दनाक अग्निकांड को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कुवैती विदेश मंत्री से बात की है और हादसे का जायजा लिया है।

एस जयशंकर ने किया एक्स पर पोस्ट

एस जयशंकर ने एक्स पर पोस्ट के जरिए बताया- 'कुवैत में आग त्रासदी पर कुवैती विदेश मंत्री अब्दुल्ला अली अल-याह्या से बात की।  उस संबंध में कुवैती अधिकारियों द्वारा किए गए प्रयासों का मूल्यांकन किया गया। आश्वासन दिया गया कि घटना की पूरी जांच की जाएगी और जिम्मेदारी तय की जाएगी।  अपनी जान गंवाने वाले लोगों के शवों को शीघ्र स्वदेश वापस लाने का आग्रह किया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि घायलों को अपेक्षित चिकित्सा सुविधा मिल रही है। हम राज्य मंत्री के कल कुवैत पहुंचने के बाद बाद स्थिति की समीक्षा करेंगे।'

ये है पूरा मामला

कुवैत के रिहायशी इलाके में आग ने भारी तांडव मचाया है, जिसमें अबतक 49 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में अधिकांश भारतीय लोग हैं। अधिकारियों ने बताया कि आग बुधवार तड़के कुवैत के दक्षिणी अहमदी गवर्नरेट के मंगाफ क्षेत्र में स्थित छह मंजिला इमारत के रसोईघर में लगी। बताया जा रहा है कि इमारत में करीब 160 लोग रहते थे, जो एक ही कंपनी के कर्मचारी हैं।

कुवैत में भारत के राजदूत आदर्श स्वैका स्थिति का जायजा लेने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने अस्पताल में जाकर घायल मरीजों का भी जायजा लिया। कुवैत में इंडिया के एंबेसडर ने लिखा, "भारतीय राजदूत आदर्श स्वैका ने स्थिति का पता लगाने के लिए मंगाफ में आग लगने की घटना स्थल का दौरा किया। दूतावास आवश्यक कार्रवाई और आपातकालीन चिकित्सा स्वास्थ्य देखभाल के लिए संबंधित कुवैती कानून प्रवर्तन, अग्निशमन सेवा और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में है।"

वहीं, दूसरी ओर आंध्र प्रदेश और ओडिशा में मुख्यमंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह से लौटते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समीक्षा बैठक बुलाई। पीएम मोदी ने विदेश मंत्रालय के MoU को कुवैत जाने का आदेश दिया है। वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतक भारतीय परिजनों के लिए 2 लाख मुआवजे का ऐलान किया है।

वहीं इसे लेकर विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने कहा, पीड़ित परिवारों के साथ हमारी संवेदना है। प्रधानमंत्री के साथ अभी हमारी बैठक हुई है। हम कल सुबह यहां से कुवैत के लिए रवाना होंगे और वहां हालात का जायजा लेंगे। जो लोग अस्पताल में हैं उनसे मुलाकात करेंगे। मृतकों की पहचान की प्रक्रिया चल रही है। अधिकतर लोग केरल और दक्षिण भारत के अन्य हिस्सों से हैं।"

ये भी पढ़ेंः J&K में हाई अलर्ट, सुरक्षाबलों-आतंकियों के बीच मुठभेड़ में घायल कॉन्स्टेबल की हालत गंभीर

पब्लिश्ड June 12th 2024, 23:34 IST