Published 22:37 IST, May 16th 2024

पेट में घूसे मारे, चेहरे पर भी किया हमला...स्वाति से मारपीट मामले में बड़ा खुलासा; केजरीवाल कहां थे?

Swati Maliwal Case: स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में बड़ा खुलासा हुआ है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Kunal Verma
Follow: Google News Icon
  • share
Swati Maliwal | Image: PTI
Advertisement

जतिन शर्मा

Swati Maliwal Case: स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। सूत्रों के हवाले से जानकारी मिल रही है कि विभव ने स्वाति के चेस्ट और पेट में घूसे मारे और चेहरे पर भी हमला किया। ये पूरा कांड ड्रॉइंग रूम में हुआ।

Advertisement

सूत्रों के हवाले से एक बड़ी जानकारी ये भी सामने आ रही है कि इस हमले के वक्त दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी घर पर ही मौजूद थे।

FIR में क्या लिखा है?

FIR में लिखा है- ‘CM केजरीवाल घर में मौजूद थे। मैं ड्रॉइंग रुम तक गई और वहां इंतजार कर रही थी। विभव आया। गालियां देने लगा। बिना provocation थप्पड़ मारा। मारता रहा। मैंने शोर मचाया कहा मुझे छोड़ दो जाने दो। लगातार मारता रहा और हिंदी में गंदी गालियां देता रहा। धमकियां देता रहा- देख लेंगे, निपटा देंगे। छाती पर मारा। चेहरे पर मारा। पेट पर मारा। शरीर के निचले हिस्से पर मारा। मैने कहा मैं periods में हूं। बहुत पेन में हूं मुझे छोड़ दो। मैं भाग कर बाहर आई। बाहर आ कर पुलिस को फोन किया।’

Advertisement

विभव कुमार के खिलाफ FIR 

विभव कुमार के खिलाफ IPC 354, 506, 509 और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। 

धारा 354 :- किसी महिला की लज्जा भंग करने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल प्रयोग

Advertisement

धारा 506: आपराधिक धमकी के लिए सजा

धारा 509: अपमान करने के इरादे से किया गया शब्द संकेत या कृत्य

Advertisement

धारा 323:-मारपीट करना 

आपको बता दें कि आईपीसी 354 एक गैर-जमानती अपराध है, जिसका अर्थ है कि आरोपी को अदालत की अनुमति के बिना जमानत पर रिहा नहीं किया जा सकता है। इस अपराध के लिए सजा दो साल तक की कैद से लेकर सात साल तक की कैद तक हो सकती है और इसमें जुर्माना भी शामिल है।

Advertisement

स्वाति मालीवाल ने किया था ट्वीट

इससे पहले स्वाति मालीवाल का ट्वीट सामने आया था। स्वाति मालीवाल ने ट्वीट में लिखा- 'मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था। मेरे साथ हुई घटना पर मैंने पुलिस को अपना स्टेटमेंट दिया है। मुझे आशा है कि उचित कार्यवाही होगी। पिछले दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं। जिन लोगों ने प्रार्थना की उनका धन्यवाद करती हूँ। जिन लोगों ने Character Assassination करने की कोशिश की, ये बोला की दूसरी पार्टी के इशारे पर कर रही है, भगवान उन्हें भी खुश रखे।  देश में अहम चुनाव चल रहा है, स्वाति मालीवाल ज़रूरी नहीं है, देश के मुद्दे ज़रूरी हैं। BJP वालों से ख़ास गुज़ारिश है इस घटना पे राजनीति न करें।'

ये भी पढ़ेंः 'केजरीवाल ने रचा पूरा खेल...',स्वाति के पूर्व पति ने बदसलूकी को बताया 'चीरहरण'; कहा- हाथ तोड़ देता

22:24 IST, May 16th 2024