अपडेटेड 8 July 2024 at 17:37 IST

बड़ा खुलासा, दिल्ली में टैंकर चालक पर पत्थरबाजी, जान बचाने के लिए ड्राइवर ने युवक को कुचला,मौत Video

: दिल्ली के संगम विहार में पानी के छींटे पड़ने पर हुए विवाद में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई थी, इसी घटना का एक वीडियो सामने आया है जिसमें बड़ा खुलासा हुआ है।

Follow : Google News Icon  

Delhi Crime Video: दिल्ली के संगम विहार में पानी के छींटे पड़ने पर हुए विवाद में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई थी, इसी घटना का एक वीडियो सामने आया है जिसमें खुलासा हुआ कि किस तरह से टैंकर चालक पर पत्थरबाजी हुई और उसके बाद कैसे युवक पर टैंकर चढ़ गया जिससे उसकी मौत हो गई।

दिल्ली के संगम विहार इलाके में पानी के छींटे पड़ने से विवाद में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंचा और पता चला कि एक ऑटो खराब हो गया था, जिसे कुछ लड़के ठीक करने में व्यस्त थे, इसी बीच एक पानी का टैंकर वहां से गुजरा। इलाके में बारिश की वजह से बहुत पानी जमा था और पानी उन लड़को पर छिड़क गया, जिसके बाद गाड़ी ठीक कर रहे युवक आरिफ खान (18 साल), शकील (18 साल), दुर्गा और अन्य लोग पानी के टैंकर की तरफ आए और पत्थरबाजी करने लगे और टैंकर में तोड़फोड़ शुरू कर दी।

जान बचाने के लिए टैंकर चालक ने कुचला

टैंकर चालक सपन सिंह (उम्र 35 साल) अपने वाहन को चला रहा था और मृतक सहदाब उर्फ सद्दाम निवासी संगम दिल्ली जो टैंकर में तोड़फोड़ कर रहा था, टैंकर के पहिए के नीचे आ गया। टैंकर चालक ने वाहन रोका और खुद बचने के लिए भाग गया। हमलावरों ने टैंकर चालक की तलाशी लेनी शुरू की, इसके बाद उन्होंने फिर से टैंकर में तोड़फोड़ शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें : Crime News: गाजीपुर में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, घर में घुसकर मां-बाप और बेटा की गला रेत कर हत्या

Advertisement

किसी दूसरे चालक को भी चाकू से मारा, मौत

इस बीच एक टीएसआर चालक बबलू अहमद निवासी संगम विहार वहां से गुजर रहा था और उसने इन लोगों से पूछा कि वे टैंकर में तोड़फोड़ क्यों कर रहे हैं। इस पर उन्होंने बबलू को भी चाकू मार दिया। बबलू को मजीदिया अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया। सद्दाम को उसके साथियों ने बत्रा अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। आगे की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें : हाथरस कांड में मृतकों के परिवार ने खोली बाबा की पोल, वकील की स्प्रे वाली थ्योरी को भी नकारा

Advertisement

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 8 July 2024 at 17:37 IST