अपडेटेड 26 May 2024 at 14:53 IST

BIG BREAKING: UP के शाहजहांपुर में ढाबे पर खड़ी बस में डंपर ने मारी टक्कर, 11 की मौत; दर्जनों घायल

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में भीषण हादसा हुआ है। ढाबे पर यात्रियों से खड़ी बस में डंपर ने टक्कर मार दी, जिसमें 11 की मौत हो गई।

Follow : Google News Icon  

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में भीषण हादसा हुआ है। ढाबे पर यात्रियों से खड़ी बस में डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में 11 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि लगभग 02 दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रुप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार सभी यात्री सीतापुर से पूर्णागिरि माता के दर्शन करने के लिए जा रहे थे। 

शाहजहांपुर के थाना खुटार क्षेत्र में नेशनल हाईवे 730 पीलीभीत गोला-लखीमपुर मार्ग पर देर रात प्राइवेट बस ढाबे पर खड़ी थी, तभी सामने से गिट्टी से भरे डंपर ने आकर जोरदार टक्कर मार दी। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मामले का संज्ञान लिया है। उन्होंने हादसे में लोगों की मौत होने पर शोक व्यक्त की।

बस में खाना खा रहे थे सभी श्रद्धालु

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि सीतापुर जिले के कमलापुर थाना क्षेत्र में रहने वाले श्रद्धालु शनिवार रात एक निजी बस से पूर्णागिरी मंदिर दर्शन करने के लिए जा रहे थे। बस चालक ने रात में खुटार थाना क्षेत्र के हजियापुर में एक ढाबे पर बस रोकी जिसके बाद कुछ यात्री ढाबे पर खाना खाने चले गए जबकि कुछ लोग बस में ही बैठकर जलपान करने लगे।

उन्होंने बताया कि इसी बीच गोला की तरफ से आ रहा गिट्टियों से भरा डंपर अनियंत्रित होकर बस के ऊपर पलट गया और इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई तथा 10 अन्य लोग घायल हो गए। मीणा ने बताया कि मृतकों की पहचान सुमन देवी (36), अजीत (15), आदित्य (आठ), रामगोपाल (48), रोहिणी (20), प्रमोद (30), छुटकी (50), शिव शंकर (48), सीमा (30) सुधांशु (सात) एवं सोनवती (45) के रूप में की गई है।

Advertisement

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना में 10 अन्य लोग भी घायल हुए हैं जिन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि डंपर चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने मृतकों के शोक संतप्त परिजन के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

(इनपुट भाषा)

Advertisement

इसे भी पढ़ें: 'जब खुलकर बोलता हूं तो ये मोदी की कब्र खोदते हैं, वोट जिहाद करते...', UP में INDI गठबंधन पर PM का हमला

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 26 May 2024 at 07:21 IST