अपडेटेड 3 December 2024 at 14:10 IST
BIG BREAKING: केरल में दर्दनाक हादसा, अलाप्पुझा में भिड़ी कार और बस; पांच लोगों की मौत
Kerala Accident: केरल के अलाप्पुझा में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। एक कार और बस की जोरदार भिड़ंत में पांच मेडिकल स्टूडेंट्स की मौत हो गई है।
- भारत
- 1 min read

Kerala Accident: केरल के अलाप्पुझा में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। एक कार और बस की जोरदार भिड़ंत में पांच मेडिकल स्टूडेंट्स की मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, अलाप्पुझा में सोमवार रात एक कार की बस से टक्कर हो गई। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि अलाप्पुझा के कालारकोड में रात करीब 10 बजे एक कार बस से टकरा गई। इस कार में लगभग 7 लोग सवार थे।
हादसे में पांच लोगों की मौत, 2 का इलाज जारी
इस हादसे के बाद कार में सवार सभी 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में सभी को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं बताया जा रहा है कि बाकी दो लोगों का इलाज किया जा रहा है।
बस में सवार लोगों को आईं मामूली चोटें
वहीं पुलिस के मुताबिक, बस में सवार लोगों को मामूली चोटें आई हैं। हालांकि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर जांच में जुट गई है।
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 3 December 2024 at 06:47 IST