Published 22:38 IST, May 16th 2024

BIG BREAKING: दिल्ली पुलिस ने AAP MP स्वाति मालीवाल के बयान किए दर्ज, विभव कुमार पर होगी कार्रवाई?

स्वाति मालीवाल के आवास से करीब 4 घंटे की पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस की टीम रवाना हो गई है। सूत्रों बता रहे हैं पुलिस ने स्वाति मालीवाल का बयान दर्ज कर लिए हैं।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
  • share
File Photo of Swati Maliwal and her mother | Image: X
Advertisement

BREAKING : आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के आवास से करीब 4 घंटे की पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस की टीम रवाना हो गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने स्वाति मालीवाल का बयान दर्ज कर लिया है। 

दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक स्वाति मालीवाल ने अपने बयानों में सोमवार 13 तारीख का पूरा घटनाक्रम बताया पुलिस को बताया। स्वाति मालीवाल ने किन हालातों में उन्होंने पीसीआर कॉल की उसके बारे में भी पुलिस को बताया। पुलिस ने स्वाति के बयानों के आधार पर मामले में कानूनी कार्यवाही शुरू की। 

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने बयान दर्ज किए स्वाति मालीवाल के बयान

करीब साढ़े 4 घण्टे से ज्यादा तक दिल्ली पुलिस स्वाति मालीवाल के घर मौजूद थी। स्पेशल सेल के एडीशनल सीपी प्रमोद कुशवाह और एडीशनल DCP नार्थ अंजीता के सामने स्वाति मालीवाल ने बयान दर्ज कराए।  दिल्ली पुलिस ने CRPC 161 के तहत स्वाति मालीवाल का ब्यान दर्ज किया। दिल्ली पुलिस स्वाति मालीवाल की शिकायत लेने के बाद लीगल ओपिनियन ले रही है।

Advertisement

13 मई को स्वाति मालीवाल के साथ क्या हुआ?

13 मई को दिल्ली पुलिस को एक PCR कॉल मिली थी, जिसमें कॉलर ने खुद को स्वाति मालीवाल बताते हुए दावा किया था कि दिल्ली सीएम के आवास पर उनके ऊपर हमला हुआ है। दिल्ली पुलिस बताती है कि '13 मई को सुबह 9.34 बजे सिविल लाइंस पुलिस को एक पीसीआर कॉल मिली, जिसमें एक महिला ने सीएम आवास पर हमला होने का दावा किया। कुछ समय बाद सांसद मैडम (मालीवाल) पुलिस स्टेशन पहुंची थीं, लेकिन वो ये कहकर तुरंत चली गई कि वो बाद में शिकायत दर्ज कराएंगी।'

Advertisement

अरविंद केजरीवाल के करीबी विभव कुमार पर लगे बदसलूकी के आरोप

जब घटना का खुलासा हुआ तो आरोप अरविंद केजरीवाल के करीबी विभव कुमार पर लगे। विभव ने स्वाति मालीवाल के साथ दुर्वव्यहार और अभद्रता की थी। ये वही विभव कुमार हैं, जो पहले भी विवादों में आए थे। विभव पर 2007 में नोएडा में अपने साथियों के साथ मिलकर कथित रूप से मारपीट का आरोप लगा था। उसके अलावा दिल्ली जल बोर्ड घोटाले से लेकर शराब घोटाले तक विभव कुमार का नाम चर्चा में आया था।ईडी की टीम ने भी विभव कुमार से पूछताछ की थी। विभव कुमार 2015 में मुख्यमंत्री केजरीवाल के निजी सचिव बने।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: 'स्वाति मालीवाल को सुनीता केजरीवाल ने पिटवाया', BJP नेता का बड़ा दावा

18:58 IST, May 16th 2024