अपडेटेड 26 May 2024 at 13:39 IST
BIG BREAKING: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट, कई लोगों के घायल होने की खबर
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में बारूद फैक्ट्री में बड़ा धमाका हुआ है, जिसमें करीब 6 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर बताई जा रही है।
- भारत
- 2 min read

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में बारूद फैक्ट्री में बड़ा धमाका हुआ, जिसमें करीब 6 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर बताई जा रही है। हो सकता है कि ये आंकड़ा बढ़ जाए। धमाका कैसे हुआ है इसके बारे में अबतक जानकारी नहीं मिली है। वहीं धमाके की आवाज आने के बाद भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए।
आसपास के लोगों ने धमाके की खबर पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस की टीम जल्द से जल्द मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई। पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर ली है और धमाके की वजह की जांच की जा रही है। वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भी पहुंचाया जा रहा है। मामले में छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में एक बारूद फैक्ट्री में विस्फोट की घटना पर SP रामकृष्ण साहू ने कहा, "जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। स्थिति नियंत्रण में है। 5-6 घायलों को अस्पताल भेजा गया है। SDRF की टीम भी मौके पर आ गई है, जांच की जाएगी।"
धमाके में 6 लोग घायल
जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि विस्फोट बेरला विकास खंड के पिरदा गांव के पास स्थित इकाई में हुआ। उन्होंने बताया कि अलर्ट मिलने के तुरंत बाद पुलिस और बचाव दल को घटनास्थल पर भेजा गया। विस्फोट में अब तक छह लोगों के घायल होने की खबर है, घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
मामले में पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देओ ने कहा कि बेमेतरा के पिरदा ग्राम की बारूद फैक्ट्री में विस्फोट की घटना में कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। सभी दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं और इस पीड़ा में सभी शोकाकुल परिजनों को अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। घायलों के शीघ्रातिशीघ्र स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से कामना करता हूं।
Advertisement
इसे भी पढ़ें: पूर्वांचल की इन 5 सीटों पर क्या होगी BJP की रणनीति? 2014 में तो जीती लेकिन 2019 में मिली थी शिकस्त
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 25 May 2024 at 10:45 IST