अपडेटेड 21 March 2025 at 09:22 IST
BIG BREAKING: अमृतपाल सिंह के सहयोगियों को 4 दिनों की पुलिस रिमांड, अब अजनाला कोर्ट 25 मार्च को होगी अगली पेशी
अमृतपाल सिंह के 7 साथियों को पंजाब के अजनाला कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने सभी को 4 दिनों की रिमांड पर भेज दिया।
- भारत
- 2 min read

Punjab Police: पंजाब के खडूर साहिब से निर्दलीय सांसद और अकाली दल वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह 7 सहयोगियों को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत रिमांड की अवधी खत्म होने के बाद असम की जेल से रिहा किया गया। हालांकि, असम से रिहाई के बाद पंजाब पुलिस ने अन्य मामले में गिरफ्तार कर लिया। अमृतपाल के 7 साथियों को पंजाब पुलिस ने आज अजनाला कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने 4 दिनों की रिमांड पहर भेज दिया है।
अब इस मामले में 25 मार्च को अमृपाल सिंह दोस्तों को पेश किया जाएगा। अजनाला थाने पर कब्जे को लेकर 39 नंबर एफआईआर की जांच को आगे बढ़ाने के लिए इन्हें ट्रांजिट रिमांड पर पुलिस लेकर आई। इनके नाम बसंत सिंह, भगवंत सिंह (प्रधानमंत्री बाजोक), गुरमीत सिंह, सरबजीत कालसी, गुरिंदर पाल सिंह, हरजीत सिंह (अमृतपाल का चाचा) और कुलवंत सिंह धालीवाल है।
अमृतपाल समेत उसके 9 साथी दो साल से असम की जेल में थे बंद
7 लोगों की असम की जेल से रिहाई को लेकर एक अधिकारी ने बताया कि डिब्रूगढ़ की जेल में बंद इन सात लोगों को 2023 में अजनाला पुलिस थाने पर हमले की घटना के सिलसिले में कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इन सात लोगों की हिरासत अवधि समाप्त होने वाली है और राज्य सरकार ने एनएसए के तहत इनकी हिरासत को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया। ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के प्रमुख अमृतपाल और उसके नौ सहयोगी पिछले दो वर्षों से एनएसए के तहत असम की डिब्रूगढ़ जेल में हैं।
2024 के चुनाव में अमृतपाल को मिली थी जीत
अमृतपाल ने 2024 का लोकसभा चुनाव निर्दलीय के रूप में लड़ा था और खडूर साहिब सीट से जीत दर्ज की थी। अमृतपाल के जिन साथियों को पंजाब वापस लाया जाएगा, उनमें बसंत सिंह, भगवंत सिंह बाजेखाना, गुरुमीत सिंह बुक्कनवाल, दलजीत सिंह कलसी, गुरिंदरपाल सिंह गुरी औजला, हरजीत सिंह और कुलवंत सिंह धालीवाल शामिल हैं।
Advertisement
अजनाला पुलिस थाने पर हमले का है मामला
पुलिस उप महानिरीक्षक (बॉर्डर रेंज अमृतसर) सतिंदर सिंह ने कहा कि ‘पुलिस 2023 में अजनाला पुलिस थाने पर हमले की घटना की जांच आगे बढ़ाएगी। एनएसए के तहत हिरासत में लिए गए 10 लोगों को अजनाला पुलिस थाने पर हमले से जुड़े मामले में अभी तक औपचारिक रूप से गिरफ्तार नहीं किया गया है। हम मामले की जांच आगे बढ़ा रहे हैं। हम प्राथमिकी संख्या-39 में नामजद सात लोगों को गिरफ्तार करेंगे और उन्हें पंजाब वापस लाएंगे।’
इसे भी पढ़ें: Nagpur Violence: नागपुर हिंसा मामले में 4 नई FIR, 80 से ज्यादा हिरासत में लिए गए; सोशल मीडिया खंगाल एक्शन में साइबर सेल
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 21 March 2025 at 08:58 IST