sb.scorecardresearch

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 इन सहयोगियों के साथ

Camlin

पब्लिश्ड 19:14 IST, February 3rd 2025

भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांग्चुक पहुंचे लखनऊ, CM योगी ने स्वागत किया

भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांग्चुक सोमवार को लखनऊ पहुंचे।

Follow: Google News Icon
  • share
Bhutan King Jigme Khesar Namgyal Wangchuk reached Lucknow, welcomed by CM Yogi
Bhutan King Jigme Khesar Namgyal Wangchuk reached Lucknow, welcomed by CM Yogi | Image: X-@myogiadityanath

भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांग्चुक सोमवार को लखनऊ पहुंचे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर वांग्चुक की अगवानी की। वांग्चुक मंगलवार को महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज जाएंगे।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, योगी ने भूटान नरेश को पुष्पगुच्छ भेंट किया और उनकी कुशलक्षेम पूछी। भूटान नरेश ने भी मुख्यमंत्री का अभिवादन किया।

बयान के अनुसार, हवाई अड्डे पर कलाकारों ने भूटान नरेश के लिए विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इस दौरान, वांग्चुक ने भी कलाकारों की हौसलाअफजाई की।

बयान के मुताबिक, भूटान नरेश मंगलवार को प्रयागराज महाकुंभ जाएंगे, जहां वह संगम पर पवित्र त्रिवेणी स्नान और दर्शन-पूजन करेंगे।

बयान के अनुसार, लखनऊ हवाई अड्डे पर महापौर सुषमा खर्कवाल, प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार, लखनऊ के जिला अधिकारी विशाख जी ने वांग्चुक को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया।

इसे भी पढ़ें: केंद्र और राज्य ऐसा कुछ न करें जिससे वन क्षेत्र कम हो : न्यायालय

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

अपडेटेड 19:14 IST, February 3rd 2025