Published 18:46 IST, October 9th 2024
Bhopal Drug Factory: भोपाल में मिला MD ड्रग्स का बड़ा गोदाम और 2 फैक्ट्री, करोड़ों रुपये का माल जब्त
भोपाल में MD ड्रग्स के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने दो फैक्ट्रियों और एक गोदाम को सील किया है, जहां से MD का निर्माण किया जा रहा था।
Bhopal Drug Factory: भोपाल में MD ड्रग्स के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने दो फैक्ट्रियों और एक गोदाम को सील किया है, जहां से MD का निर्माण किया जा रहा था और इसे देशभर में सप्लाई किया जा रहा था। यह ड्रग्स मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में नशे के कारोबारियों के एक बड़े गिरोह द्वारा तैयार की जा रही थी।
पुलिस ने बताया कि इस रैकेट का सरगना मंदसौर का हरीश आंजना है, जिसके खिलाफ विभिन्न एजेंसियों द्वारा पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही हवाला और टेरर फंडिंग के एंगल पर भी जांच की जा रही है।
60 लाख रुपये का माल जब्त
कटारा हिल्स थाना पुलिस ने हाल ही में कई बार छापेमारी की है, जिसमें करोड़ों रुपये के केमिकल जब्त किए गए हैं। पुलिस ने अमित चतुर्वेदी के गोदाम और फैक्ट्री पर भी कार्रवाई की है, जहां 20 ड्रम में लगभग 60 लाख रुपये का रॉ मटेरियल बरामद हुआ है।
5 अक्टूबर को एनसीबी और ATS द्वारा की गई कार्रवाई के तहत 1800 करोड़ रुपये से ज्यादा की MD ड्रग्स भी जब्त की गई थी। अब तक कुल 2100 करोड़ रुपये की MD ड्रग्स और इसके निर्माण का सामान जब्त किया गया है।
गोदाम और फैक्ट्री मालिकों के मुकदमा दर्ज
गोदाम में से मिली सामग्री में 1600 लीटर एसीटोन, 1000 लीटर टोलविन, 200 किग्रा सोडियम कार्बोनेट पाउडर और अन्य मादक पदार्थ शामिल हैं, जिनका इस्तेमाल MD ड्रग्स बनाने में होता है। इस मामले में गोदाम और फैक्ट्री मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, क्योंकि उन्होंने पुलिस को अपने किरायेदारों की सूचना नहीं दी थी।
14 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड में एक आरोपी
मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने इस कांड में लिप्त आरोपी हरीश आंजना को गिरफ्तार कर लिया है। उसे स्पेशल कोर्ट ने 14 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। एनसीबी की टीम ने ड्रग्स के कई सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं। उसकी रिपोर्ट आने के बाद फिर आगे की कार्रवाई होगी। हरीश की गिरफ्तारी के बाद कई राज खुलते जा रहे हैं। उसकी गिरफ्तारी के बाद एक बड़ा नाम प्रेम सुख पाटीदार का सामने आया है। प्रेम साल 2023 में सुवासरा विधानसभा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके राकेश पाटीदार का सगा साला है। प्रेम सुख पाटीदार के अलावा राजस्थान से जुड़े तीन-चार अन्य तस्कर भी इस मामले से जुड़े हुए हैं। पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि हरीश के बीजेपी-कांग्रेस से जुड़े नेताओं से संबंध हैं। वह अपने करनामे छुपाने के लिए नेताओं के साथ फोटो खिंचवाकर अपना काम निकालता था।
Updated 18:46 IST, October 9th 2024