अपडेटेड 5 July 2024 at 22:18 IST

भोले बाबा के वकील एपी सिंह का बड़ा बयान, कहा-नारायण कमेटी मृतकों के परिजनों की जीवन भर करेगी देखभाल

घायलों से मिलने के बाद एपी सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि साजिश के तहत अराजक तत्वों ने कार्यक्रम समापन के बाद भगदड़ मचाई।

Follow : Google News Icon  
 Narayan Committee  take care families deceased-  Bhole Baba lawyer AP Singh
नारायण कमेटी मृतकों के परिजनों की जीवन भर करेगी देखभाल - AP Singh | Image: X

Hathras stampede case: हाथरस भगदड़ मामले में फरार चल रहे नारायण साकार विश्व हरि उर्फ भोले बाबा के वकील एपी सिंह ने शुक्रवार को बयान देते हुए कहा कि नारायण साकार हरि की कमेटी मृतकों के परिजन और घायलों के परिजनों की पूरे जीवन भर देखभाल करेगी।

एपी सिंह शुक्रवार को  एटा मेडिकल कॉलेज पहुंचे जहां उन्होंने घायलों से मुलाकात की। घायलों से मिलने के बाद एपी सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि साजिश के तहत अराजक तत्वों ने कार्यक्रम समापन के बाद भगदड़ मचाई।

मृतकों और घायलों के परिजनों की पूरे जीवन भर देखभाल करेगी कमेटी- एपी सिंह

भोले बाबा के मीडिया में बयान ना देने के सवाल पर एडवोकेट एपी सिंह ने कहा कि जल्द ही भोले बाबा मीडिया में अपना बयान जारी करेंगे। उन्होंने कहा कि  मैं किसी को दोषी नहीं मानता हूं। भारत सरकार और राज्य सरकार दोनों का करता धन्यवाद हूं। नारायण साकार हरि की कमेटी मृतकों के परिजन और घायलों के परिजनों की पूरे जीवन भर देखभाल करेगी।

Advertisement

हम जांच रिपोर्ट का सम्मान करते हैं- एपी सिंह

नारायण साकार विश्व हरि के वकील ने कहा कि हम जांच रिपोर्ट का सम्मान करते हैं। हमें जब भी बुलाया जाएगा, जहां भी बुलाया जाएगा, जो घायलों ने हमें बताया आंखों देखा हाल हम भी बताएंगे।

Advertisement

हाथरस भगदड़ में 121 लोगों की मौत

हाथरस में 2 जुलाई को हुई भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गई है, कई लोग घायल हो गए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। इस मामले में अब तक 6 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। वहीं जांच के लिए न्यायित आयोग का गठन कर दिया गया है। न्यायिक जांच के लिए जिस आयोग का गठन किया गया, उसमें रिटायर्ड जस्टिस बृजेश कुमार श्रीवास्तव, रिटायर्ड आईएएस हेमंत राव, रिटार्यड आईपीएस भवेश कुमार शामिल हैं। वहीं, रिटायर्ड हाई कोर्ट जज बृजेश श्रीवास्तव अध्यक्ष नामित किए गए हैं।

इसे भी पढ़ें: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रदान किया गैलेंट्री अवार्ड, देखिए लिस्ट

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 5 July 2024 at 22:18 IST