अपडेटेड 24 May 2020 at 17:44 IST
भरतपुर जेल में पहुंचा कोरोना! सेंट्रल जेल सेवर में सब्जी सप्लाई करने वाला निकला कोरोना पॉजिटिव
वही अब प्रशासन ने इलाके में कर्फ्यू लगा दिया है और जेल के सभी कैदियों के कोरोना जांच के सैंपल लिए जा रहे है।
- भारत
- 2 min read

राजस्थान के भरतपुर में आज उस समय हड़कंप मच गया जब सेंट्रल जेल सेवर में सब्जी सप्लाई करने वाला सब्जी विक्रेता कोरोना पॉजिटिव पाया गया। जिसके बाद अब जेल में सजा काट रहे हजारों कैदियों के ऊपर भी कोरोना संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है। वही अब प्रशासन ने इलाके में कर्फ्यू लगा दिया है और जेल के सभी कैदियों के कोरोना जांच के सैंपल लिए जा रहे है।
दरअसल सेवर कस्बे में 48 वर्षीय जीतराम सैनी जो सब्जी विक्रेता है वह सेंट्रल जेल सेवर में सब्जी सप्लाई करता है और उस सब्जी को कैदी खाते है लेकिन कुछ दिन पहले जीतराम सैनी को खांसी बुखार की शिकायत हो गई थी जिसका कोरोना जांच सैंपल लिया गया और आज उसकी जांच रिपोर्ट मिलने के बाद पता चला की वह कोरोना पॉजिटिव है।
जेल स्टाफ के लिए जा रहे सैंपल
वही जेल स्टाफ के भी सैंपल लिए जा रहे है। इस बारे में जानकारी देते हुए सिटी मजिस्ट्रेट राजेश गोयल ने बताया की शहर से लगता हुआ कस्बा सेवर में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है जो सब्जी बेचने का काम करता है साथ ही वह सेंट्रल जेल सेवर में भी सब्जी सप्लाई का काम करता है हालाँकि करीब चार दिनों से बीमार रहने के कारण वह जेल में सब्जी सप्लाई नहीं कर पा रहा था।
कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के परिजनों को क्वारंटाइन कर दिया गया है और उसकी हिस्ट्री निकाली जा रही है। गौरतलब है की इस समय जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 135 तक पहुँच चुकी है जिनमें चार लोग प्रवासी मजदूर भी है जो अन्य राज्यों से वापस अपने घर लौटे थे। लेकिन कोरोना संकट अब जेल के ऊपर मंडरा रहा है।
देश में रविवार को लगातार तीसरे दिन कोविड-19 के मामलों में काफी बढ़ोतरी देखी गई जहां पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 6,767 नये मामले सामने आए और 147 लोगों की मौत हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक संक्रमण के कुल मामले 1,31,868 हो गए जबकि बीमारी के कारण मरने वालों की संख्या 3,867 पर पहुंच गई है।
Advertisement
Published By : Amit Bhardwaj
पब्लिश्ड 24 May 2020 at 17:44 IST