अपडेटेड 23 April 2024 at 15:32 IST
Best Places to Visit in Summer: गर्मियों में India के इन जगहों पर बना सकते हैं घूमने का प्लान
Best Places to Visit in Summer in India: गर्मियों से राहत पाने के लिए इंडिया के इन जगहों पर आप घूमने का प्लान बना सकते हैं।
- भारत
- 2 min read

मई और जून के महीने में गर्मी से लोगों त्रस्त हो जाते हैं। चिलचिलाती धूप और गर्म हवा से राहत पाने के लिए लोग अक्सर किसी ठंडी जगह पर घूमने की प्लानिंग बनाते हैं। अगर आप भी गर्मियों से परेशान होकर किसी ठंडी जगह पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए हैं।
गर्मियों के समय में लोगों को पहाड़ी क्षेत्रों में जाना बहुत पसंद होता है। कई लोग बर्फबारी का आनंद उठाने के लिए ऐसी जगहों को चुनना पसंद करते हैं। गर्मियों में ठंड का लुत्फ उठाने के लिए आप मनाली, शिमला, नैनीताल, औली, लद्दाख, कश्मीर, दार्जलिंग, गंगटोक, ऊटी, गुलमर्ग, मसूरी जैसी जगहों पर घूमने का प्लान बना सकते हैं।
जून में बना रहें घूमने की प्लानिंग तो ये जगह आपके लिए बेस्ट
अगर आप जून के महीने में किसी ठंडी जगह पर घूमने की प्लानिंग बना रहे हैं तो सिक्किम, लद्दाख, गंगटोक, गुलमर्ग, कश्मीर जैसी जगह बेस्ट है। इन जगहों पर ना सिर्फ आपको गर्मी से राहत मिलेगी, बल्कि प्रकृति की खूबसूरत नजारे भी देखने को मिलेंगे। पेड़ और पहाड़ों की खूबसूरत अक्सर लोगों को यहां बार-बार आने के लिए आकर्षित करती है।
कम बजट में इन जगहों पर आसानी से घूम सकते
अगर आपका बजट कम है और फिर भी घूमना चाहते हैं तो कई ऐसी जगहें हैं, जहां आप ठंड का मजा कम पैसों में भी उठा सकते हैं। इन सस्ती जगहों में गोवा, ऋषिकेश, एलेप्पी, जयपुर, उदयपुर, दार्जिलिंग, पांडिचेरी, कसोल, पुष्कर, नैनीताल, जैसलमेर, ऊटी, मैक्लोडगंज, गोकर्ण, लोनावाला, कोडाइकनाल। ये जगहें ऐसी हैं, जहां आपको ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे।
Advertisement
वहीं अगर आप दिल्ली से हैं और एक दिन का सफर करना चाहते हैं तो यहां भी कुछ ऐसी जगहें हैं, जिसका लुत्फ उठाया जा सकता है। दिल्ली में असोला भट्टी वन्यजीव अभ्यरण, सुरजकुंड, अलवर, भानगढ़, मुरथल, दमदमा झील, आगरा-ताजमहल, मथुरा, वृन्दावन, नीमराना फोर्ट जैसी जगहों पर घूमा जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: Trip Planning : घूमने जाएं तो ऐसे बुक करें होटल का कमरा, जल्दबाजी से बचें; इन बातों का रखें ध्यान
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 23 April 2024 at 15:31 IST