अपडेटेड 20 March 2025 at 16:11 IST
सुनीता विलियम्स की वापसी पर दुनियाभर में मन रहा जश्न, लेकिन बेंगलुरु में क्यों फूटा गुस्सा? कहा- पहले अपने काम पर ध्यान दो...
नम्मा मेट्रो ने एक्स पर पोस्ट कर सुनीता विलियम्स को उनकी वापसी पर बधाई दी, तो लोगों ने अपनी भड़ास निकालनी शुरू कर दी।
- भारत
- 3 min read

Bengaluru News: अंतरिक्ष से NASA एस्ट्रोनॉट्स सुनीता विलियम्स की 9 महीने बाद धरती पर हुई वापसी से पूरी दुनिया गदगद हो उठीं। भारतीय मूल की सुनीता के लौटने पर देश में अलग ही जश्न देने को मिला। वैसे तो सुरक्षित वापसी के लिए हर कोने से उन्हें बधाईयां दी गईं, लेकिन इस बीच बेंगलुरु की नम्मा मेट्रो को सुनीता का स्वागत करना भारी पड़ गया। क्योंकि मेट्रो की सेवाओं ने परेशान लोग भड़क उठे और काम करने की सलाह देने लगे।
नम्मा मेट्रो के किराए में बढ़ोतरी, नए रास्तों के प्रोजेक्ट को पूरा करना में लगातार हो रही देरी के साथ कई सड़कों पर चल रहे निर्माण कार्यों के चलते बेंगलुरु के लोग लंबे समय से कई समस्याओं का सामना कर रहे हैं। इसके चलते अब जब नम्मा मेट्रो की ओर से एक्स पर पोस्ट कर सुनीता विलियम्स को उनकी वापसी पर बधाई दी, तो लोगों ने अपनी भड़ास निकालनी शुरू कर दी।
नम्मा मेट्रो ने सुनीता विलियम्स को दी बधाई, लोगों ने निकाली भड़ास
हाल ही में बेंगलुरू मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BMRCL) ने लोगों की समस्याओं को दूर करने की जगह NASA के अंतरिक्ष यात्रियों सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को बधाई देते हुए एक पोस्ट किया। बुधवार (19 मार्च) को X पर पोस्ट करते हुए कहा, "#BMRCL सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर का धरती पर वापस स्वागत करता है। आपकी उपलब्धियां हमें गौरवान्वित करती हैं।" अपनी इस पोस्ट के लिए BMRCL को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। लोग उन पर मेट्रो के काम को प्राथमिकता न देने को लेकर भड़कते नजर आए और इस दौरान पोस्ट पर आम जनता की शिकायतों की बाढ़ आ गई।
‘उनका स्वागत करने वाले आप कौन हो?’
एक यूजर ने लिखा, "आप कौन होते हैं उसका धरती पर स्वागत करने वाले? तेजी से पिलर्स बनाने, किराया कम करने, विज्ञापन रेवेन्यू बढ़ाने और स्टेशनों को साफ रखने पर ध्यान दें!" दूसरे यूजर ने कहा, "अब इनके नाम पर किराया बढ़ा दो।" अन्य यूजर ने कहा, "पहले बैंगलोर में अपना काम ठीक से करो...।" एक और यूजर ने कहा, "आप लोग इतने उत्साहित क्यों हैं? आप किराया कम करने के प्रयासों पर ध्यान क्यों नहीं देते जिससे यात्रियों की संख्या बढ़ सके। हर दिन 1 लाख से ज्यादा बैंगलोरवासी आपकी सेवा का इस्तेमाल करना बंद कर चुके हैं। प्लीज वास्तविक मुद्दों पर ध्यान दें।"
Advertisement
एक यूजर ने यह तक कह दिया, "लेकिन हमें शर्म आती है कि BMRCL ने करदाताओं का पैसा बर्बाद किया। रेक का ऑर्डर समय पर नहीं दिया गया। इस वजह से येलो लाइन में देरी हो रही है। ऐसा लगता है कि एयरपोर्ट लाइन के लिए भी यही हो रहा है। पीक ऑवर्स के दौरान मेट्रो हर 1.5 मिनट में चलनी चाहिए। प्लीज अपने काम पर ध्यान दें। सुनीता और बुच आपका काम नहीं करेंगे।" अन्य यूजर ने लिखा, “NASA और SpaceX ने अविश्वसनीय उपलब्धि हासिल की है... लेकिन आप अभी भी ट्रेनों में भीड़भाड़ की समस्या को ठीक नहीं कर सकते हैं!”
बेंगलुरु मेट्रो का बढ़ा किराया
बीते महीने नम्मा मेट्रो के किराए में हुए इजाफे को लेकर खूब आलोचनाएं हुई थीं। टिकट की कीमतों में 40% से ज्यादा की वृद्धि की गई, जिससे लोगों में भारी गुस्सा है। नम्मा मेट्रो में अब अधिकतम टिकट की कीमत 90 रुपये तक पहुंच गई है, जो पहले 60 रुपये थी। किराया वापस लेने की मांग भी उठी। इसके बावजूद BMRCL ने यात्रियों को कोई खास राहत नहीं दी है।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 20 March 2025 at 16:11 IST