अपडेटेड 6 November 2024 at 18:35 IST

बेंगलुरु मेट्रो की ग्रीन लाइन के विस्तार का 7 नवंबर से वाणिज्यिक परिचालन शुरू होगा

बेंगलुरु के नम्मा मेट्रो की ग्रीन लाइन के नागासंद्रा से मदावरा तक 3.14 किलोमीटर लंबे हिस्से को सात नवंबर को वाणिज्यिक परिचालन के लिए खोल दिया जाएगा।

Follow : Google News Icon  
Bengaluru Metro's Green Line
बेंगलुरु मेट्रो की ग्रीन लाइन | Image: ANI

बेंगलुरु के नम्मा मेट्रो की ग्रीन लाइन के नागासंद्रा से मदावरा तक 3.14 किलोमीटर लंबे हिस्से को सात नवंबर को वाणिज्यिक परिचालन के लिए खोल दिया जाएगा। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

मेट्रो रेलवे सुरक्षा आयुक्त (दक्षिणी सर्किल) द्वारा तीन अक्टूबर को इस खंड के गहन निरीक्षण के बाद वैधानिक मंजूरी मिलने पर यह कदम उठाया गया है। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार ने बुधवार को मेट्रो लाइन का निरीक्षण किया और यशवंतपुर मेट्रो स्टेशन से नागसंद्रा-मदावरा तक के हिस्से का परीक्षण किया गया। उनके साथ बेंगलुरु दक्षिण के सांसद और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता तेजस्वी सूर्या भी मौजूद रहे।

बैंगलोर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीएमआरसीएल) के अनुसार, यह लाइन, परियोजना के दूसरे चरण के नागासंद्रा से मदावरा (बीआईईसी) तक 3.14 किलोमीटर की लंबाई में है और इसमें मजुनाथनगर, चिक्काबिदारकल्लू तथा मदावरा (बीआईईसी) तीन मेट्रो स्टेशन हैं। इस कार्य को 152 करोड़ रुपये की भूमि लागत समेत कुल 1,168 करोड़ रुपये की लागत से पूरा किया गया है।

बीएमआरसीएल ने एक बयान में कहा, राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ ही साथ गुजर रही यह लाइन दो स्थानों पर एनआईसीई (नंदी इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरिडोर एंटरप्राइजेज) सड़क को पार करती है। इस लाइन के विस्तार से बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी केंद्र (बीआईईसी), एक प्रमुख प्रदर्शनी केंद्र, बड़े आवासीय परिसरों और आस-पास के शहरों तक मेट्रो की आसान पहुंच बढ़ेगी, जिससे यात्रा का समय 30 प्रतिशत तक कम होगा।

Advertisement

बीएमआरसीएल ने कहा, ‘‘अनुमान है कि इस लाइन के खुलने से 44 हजार अतिरिक्त यात्रियों को लाभ मिलेगा। यह विस्तार बीआईईसी तक सीधी मेट्रो पहुंच प्रदान करेगा जो कर्नाटक में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों तथा प्रदर्शनियों का एक प्रमुख केंद्र है।’’

Advertisement

बीएमआरसीएल ने कहा, ‘‘इस खंड के संचालित होने के बाद बेंगलुरु में 69 स्टेशनों के साथ 76.95 किलोमीटर लंबी मेट्रो सुविधा होगी। उत्तर दक्षिण गलियारा (ग्रीन लाइन) 31 स्टेशनों के साथ 33.46 किलोमीटर लंबा हो जाएगा और पूर्व पश्चिम गलियारा (पर्पल लाइन) 38 स्टेशनों के साथ 43.49 किलोमीटर लंबा हो जाएगा।’’

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 6 November 2024 at 18:35 IST