अपडेटेड 10 August 2024 at 22:10 IST

महिला चिकित्सक की हत्या पर बंगाली फिल्म कलाकारों ने की न्याय की मांग

निर्देशक श्रीजीत मुखर्जी ने मदद न कर पाने के लिए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के माध्यम से एक बंगाली कविता की पंक्तियां उद्धृत करते हुए खेद व्यक्त किया।

Follow : Google News Icon  
demanded justice for the murder of female doctor
महिला चिकित्सक की हत्या पर | Image: social media

बंगाली फिल्मों के निर्देशकों एवं अभिनेताओं समेत कई कलाकारों ने यहां एक सरकारी अस्पताल में एक महिला परास्नातक प्रशिक्षु चिकित्सक के यौन उत्पीड़न एवं हत्या के मामले को झकझोर देने वाली घटना बताया और पीड़िता के लिए न्याय की मांग की। निर्देशक श्रीजीत मुखर्जी ने मदद न कर पाने के लिए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के माध्यम से एक बंगाली कविता की पंक्तियां उद्धृत करते हुए खेद व्यक्त किया।

उन्होंने लिखा है कि...

उन्होंने लिखा, ‘‘मेरा शहर शर्मिंदा है (जो हुआ उसके लिए)। बेटी, कृपया हमें माफ कर दो।’’ अभिनेत्री रूपंजना मित्रा ने ‘एक्स’ पर एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा, ‘‘आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज। हम महिला के लिए न्याय चाहते हैं।’’ अभिनेत्री ऋद्धि सेन ने भी न्याय की मांग करते हुए कहा, ‘‘न्याय के लिए यह इंतजार अंतहीन न हो जाए। न्याय शीघ्र, त्वरित और निष्पक्ष हो। इस सामाजिक बीमारी का अंत होना चाहिए, जो खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है।’’

निर्देशक अनिंदिता सर्बाधिकारी ने एक चिकित्सक की पोस्ट साझा की, जिसमें इस तरह के जघन्य कृत्यों को रोकने का आह्वान किया गया और दोषियों के लिए सख्त सजा की मांग की गई। सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला परास्नातक प्रशिक्षु (पीजीटी) चिकित्सक की हत्या में कथित संलिप्तता के लिए पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अस्पताल के संगोष्ठी कक्ष में शुक्रवार को ड्यूटी पर तैनात पीजीटी चिकित्सक का शव अर्धनग्न अवस्था में बरामद किया गया था। प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला चिकित्सक की हत्या से पहले उसका यौन उत्पीड़न किए जाने की पुष्टि हुई है।

ये भी पढ़ें - अनंतनाग में आतंकियों ने फिर की हिमाकत, गोलीबारी में 2 जवान शहीद

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 10 August 2024 at 22:10 IST