Advertisement

अपडेटेड 10 July 2024 at 18:55 IST

बंगाल पुलिस ने की तीसरी गिरफ्तारी, युवती पर हमले का मामला

बैरकपुर पुलिस आयुक्त सीपी आलोक राजोरिया ने बताया कि गिरफ्तारी मंगलवार देर रात हुई। उन्होंने कहा कि घटना के वीडियो फुटेज के आधार पर आठ लोगों की पहचान की गई है।

Follow: Google News Icon
Advertisement
West Bengal Police
West Bengal Police | Image: PTI/ Representational

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में एक क्लब में सामूहिक रूप से युवती पर हमला करने की घटना के सिलसिले में पुलिस ने स्थानीय तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता जयंत सिंह के एक और करीबी सहयोगी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में यह तीसरी गिरफ्तारी है। बैरकपुर पुलिस आयुक्त सीपी आलोक राजोरिया ने बताया कि गिरफ्तारी मंगलवार देर रात हुई। उन्होंने कहा कि घटना के वीडियो फुटेज के आधार पर आठ लोगों की पहचान की गई है।

बैरकपुर पुलिस आयुक्त सीपी आलोक राजोरिया ने बताया कि

रजोरिया ने कहा कि पुराना वीडियो होने के कारण भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। उन्होंने कहा, ‘‘हमने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की प्रासंगिक धाराएं भी जोड़ी हैं।’’ एक अन्य मामले में 2023 में गिरफ्तारी के बाद भविष्य में कोई अवैध गतिविधियां नहीं करने के वादे के बाद जमानत पर छोड़े गए सिंह के खिलाफ वादा खिलाफी के अतिरिक्त आरोप लगाए गए हैं।

यह घटना मंगलवार की सुबह तब सामने आई जब कुछ लोगों के एक युवती के पैर और हाथ पकड़कर डंडों से पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर आया। पुलिस ने इस वीडियो के आधार पर कार्रवाई शुरू की और दो लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह वीडियो कम से कम दो वर्ष पुराना है। हालांकि पीटीआई भाषा वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

एक अन्य घटनाक्रम में एक वीडियो में कमरहाटी के एक बंद बाजार में हथियार चलाने का प्रशिक्षण लेते हुए देखे जा रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। राजोरिया ने कहा कि एक किशोर पर चिमटे से हमला किया गया जिस पर पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें - जम्मू कश्मीर ने बनाई समिति, अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों की पहचान

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

पब्लिश्ड 10 July 2024 at 18:55 IST