Published 22:21 IST, October 9th 2024
बंगाल: राज्यपाल ने एस्प्लेनेड में आमरण अनशन पर बैठे जूनियर डॉक्टरों से मुलाकात की
राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने आरजी कर मुद्दे को लेकर आमरण अनशन पर बैठे कनिष्ठ चिकित्सकों से बुधवार शाम को कोलकाता के एस्प्लेनेड इलाके में मुलाकात की।
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने आरजी कर मुद्दे को लेकर आमरण अनशन पर बैठे कनिष्ठ चिकित्सकों से बुधवार शाम को कोलकाता के एस्प्लेनेड इलाके में मुलाकात की और उनकी स्वास्थ्य स्थिति के बारे में जानकारी ली। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि बोस ने पिछले चार दिन से अनशन कर रहे सात चिकित्सकों से बात की। चिकित्सक, आरजी कर अस्पताल में एक महिला प्रशिक्षु चिकित्सक से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या के मामले में न्याय की मांग को लेकर अनशन पर बैठे हैं।
अधिकारी के मुताबिक, राज्यपाल ने चिकित्सकों का मनोबल बढ़ाने के लिए उनसे मुलाकात की। चिकित्सकों ने बोस को अपनी मांगों के बारे में विस्तार से बताया, जिसमें मुख्य रूप से सुरक्षा के संदर्भ में राज्य की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली के बुनियादी ढांचे में बड़े पैमाने पर बदलाव करना शामिल है।
Updated 22:21 IST, October 9th 2024