अपडेटेड 9 December 2024 at 23:23 IST

प. बंगाल राज्यपाल ने छह कुलपतियों की नियुक्ति की, पांच और नामों को जल्द अधिसूचित किया जाएगा

उच्चतम न्यायालय को सोमवार को सूचित किया गया कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने छह विश्वविद्यालयों के लिए पूर्णकालिक कुलपतियों की नियुक्ति कर दी।

Follow : Google News Icon  
C V Anand Bose
C V Anand Bose | Image: PTI

उच्चतम न्यायालय को सोमवार को सूचित किया गया कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने छह विश्वविद्यालयों के लिए पूर्णकालिक कुलपतियों की नियुक्ति कर दी है तथा एक या दो दिन में पांच और नामों को अधिसूचित कर दिया जाएगा।

न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति मनमोहन की पीठ को अटॉर्नी जनरल आर. वेंकटरमणी ने सूचित किया कि राज्यपाल एवं राज्य सरकार द्वारा वित्तपोषित विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति ने पूर्व प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) यू. यू. ललित के नेतृत्व वाली खोज-सह-चयन समिति द्वारा सुझाए गए नामों के पैनल में से कुल 11 नामों को हरी झंडी दे दी है।

उन्होंने कहा कि कुलपतियों के छह नामों को राज्य सरकार ने अधिसूचित कर दिया है, जबकि पांच और नामों को जल्द अधिसूचित किया जाएगा। पीठ ने दलीलें रिकॉर्ड पर दर्ज कीं और मामले की अगली सुनवाई की तारीख आठ जनवरी निर्धारित की।

शीर्ष अदालत ने जुलाई में पूर्व सीजेआई को पश्चिम बंगाल में राज्य द्वारा संचालित विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की नियुक्तियों की निगरानी के लिए एक खोज-सह-चयन समिति का नेतृत्व करने के लिए नियुक्त किया था।

Advertisement

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार का विश्वविद्यालयों के कामकाज को लेकर राज्यपाल सी वी आनंद बोस के साथ टकराव रहा है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: Sambhal Violence: CM के सख्त कार्रवाई के निर्देश,जान बचाते फिर रहे दंगाई

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 9 December 2024 at 23:23 IST