अपडेटेड 2 August 2024 at 12:26 IST
West Bengal: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के देगंगा से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के एक नेता को करोड़ों रुपये के राशन वितरण घोटाले में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने टीएमसी के देगंगा ब्लॉक अध्यक्ष अनीस उर- रहमान और उसके बड़े भाई को बृहस्पतिवार देर रात कोलकाता स्थित कार्यालय में करीब 14 घंटे तक पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘रहमान और उसके भाई को राशन वितरण घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। हम उन्हें चिकित्सकीय जांच के बाद अदालत में पेश करेंगे।’’ रहमान राज्य के पूर्व वन मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक के ‘बहुत करीबी’ हैं, केंद्रीय जांच एजेंसी पूर्व मंत्री को घोटाले के सिलसिले में पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
अधिकारी ने बताया कि ईडी अधिकारियों ने चावल मिल मालिक और पूर्व मंत्री के एक अन्य करीबी सहयोगी बारिक विश्वास को शुक्रवार को पूछताछ के लिए कार्यालय में उपस्थित होने का समन जारी किया है।उन्होंने बताया कि ईडी ने मंगलवार को विश्वास के आवास और चावल मिल पर छापेमारी के दौरान 40 लाख रुपये से अधिक नकदी और संयुक्त अरब अमीरात में संपत्तियों में निवेश के संबंध में कुछ दस्तावेज जब्त किए।
पब्लिश्ड 2 August 2024 at 12:26 IST