अपडेटेड 2 July 2024 at 23:52 IST

कूचबिहार पिटाई मामला: पीड़िता से मिले राज्यपाल, घटना पर की बातचीत

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस एक युगल की पिटाई की घटना के बाद पीड़ितों से मिलने कूचबिहार पहुंचे।

Follow : Google News Icon  
C V Anand Bose
C V Anand Bose | Image: PTI

Bengal Cooch Behar Beating Case: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा में एक युगल की पिटाई की घटना के बाद पीड़ितों से मिलने वहां जाने वाले थे, लेकिन मंगलवार सुबह उन्होंने कूचबिहार में उनसे मुलाकात की। बोस सुबह नयी दिल्ली से बागडोगरा पहुंचे और सीधे कूचबिहार चले गए जहां पीड़ित उनका इंतजार कर रहे थे।

एक अधिकारी ने 'पीटीआई भाषा' को बताया, "राज्यपाल फिलहाल कूचबिहार सर्किट हाउस में पीड़ितों से बातचीत कर रहे हैं और उनसे जानकारी जुटा रहे हैं।" सूत्रों ने बताया कि बोस बाद में तय करेंगे कि पहले से बनाई गई योजना के मुताबिक वह चोपड़ा जाएंगे कि नहीं।

अधिकारी ने कहा, "चूंकि पीड़ितों ने कूचबिहार में उनसे मिलने की इच्छा जताई है और वे पहले ही यहां पहुंच चुके हैं, इसलिए राज्यपाल उनसे यहां मिल रहे हैं। वह चोपड़ा जाएंगे या नहीं यह उनके आकलन पर निर्भर करेगा।"।" बोस ने सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से एक युगल की पिटाई के मामले में रिपोर्ट मांगी थी।

शुक्रवार को हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने रविवार को मामला दर्ज किया। इस घटना से लोगों में काफी आक्रोश है। 'पीटीआई' स्वतंत्र रूप से वीडियो की पुष्टि नहीं कर सका।

Advertisement

वीडियो में बांस की छड़ी से युगल की पिटाई करते हुए दिख रहे व्यक्ति की पहचान तजमुल उर्फ ​​'जेसीबी' के रूप में हुई है। वह तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का स्थानीय नेता बताया जा रहा है। बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि दंपति कथित तौर पर अवैध संबंध में थे, जिसके कारण उन्हें कंगारू कोर्ट के निर्देश पर छड़ी से पीटा गया। 

Advertisement

यह भी पढ़ें… अमरनाथ से लौट रही बस के ब्रेक फेल, बस कूद यात्री फिर ऐसे टला हादसा-Video

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 2 July 2024 at 23:52 IST