अपडेटेड 11 October 2022 at 19:40 IST
'महाकाल लोक' के उद्घाटन से पहले पीएम मोदी ने किया बाबा महाकाल का पूजन, जानें क्यों नहीं कर पाए अभिषेक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार, 11 अक्टूबर को भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचकर महाकाल लोक (Mahakal Lok) का उद्घाटन किया।
- भारत
- 2 min read

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार, 11 अक्टूबर को भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचकर महाकाल लोक (Mahakal Lok) का उद्घाटन किया। इससे पहले पीएम मोदी ने भगवान महाकाल के गर्भगृह में पूजा-अर्चना की। महाकाल लोक के उद्घाटन कार्यक्रम को 40 देशों में सीधे प्रसारित किया गया। कार्यक्रम के दौरान देश के अलग-अलग कोने से करीब 200 संत मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकाल मंदिर पहुंचकर मुख्य पुजारी पंडित घनश्याम पुजारी के मंत्रोच्चार के बीच पूजा संपन्न की। पीएम ने अक्षत और बेल पत्र के साथ पूजा की, इसके बाद उन्होंने रूद्राक्ष की माला लेकर बाबा महाकाल का जाप किया। पीएम ने मंदिर में करीब 40 मिनट तक पूजा की। हालांकि पीएम मोदी बाबा महाकाल का जलाभिषेक नहीं कर पाए।
बाबा महाकाल का अभिषेक नहीं कर पाए पीएम मोदी
शाम 6 बजे बाबा महाकाल की नगरी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर के गर्भगृह में पूजा-अर्चना की। हालांकि वह जलाभिषेक नहीं कर पाए। इस बारे में मंदिर के पुजारियों ने बताया कि शाम 5 बजे के बाद बाबा महाकाल का अभिषेक नहीं किया जाता है। पीएम ने भी इसी परंपरा का पालन करते हुए अभिषेक नहीं किया। हालांकि उन्होंने रूद्राक्ष की माला से भगवान का जाप किया।
पीएम ने किया षोडशोपचार पूजन
पीएम मोदी ने बाबा महाकाल की आरती की और षोडशोपचार पूजन किया। दरअसल मंदिर में शाम 5 बजे से अभिषेक बंद हो जाता है और बाबा का शृंगार किया जाता है। शाम 7 बजे बाबा की आरती होती है, इससे पहले षोडशोपचार पूजन किया जाता है। प्रधानमंत्री ने इस दौरान पारंपरिक पूजा की।
Advertisement
महाकाल का पूजन करने पहुंचने वाले चौथे प्रधानमंत्री हैं मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उज्जैन पहुंचकर बाबा महाकाल का विधिवत् पूजन किया। ऐसा करने वाले वह देश के चौथे प्रधानमंत्री हैं। उनसे पहले 1959 में देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू, 1977 में मोरारजी देसाई और 1988 में राजीव गांधी ने बाबा महाकाल का पूजन किया था।
पंडित घनश्याम ने कराई पूजा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूजा मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित घनश्याम ने संपन्न कराई। बताया जाता है कि पीढ़ी दर पीढ़ी से इनका परिवार मंदिर की पूजा की जिम्मेदारी संभाल रहा है।
Advertisement
महाकाल लोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक महाकाल लोक का उद्घाटन पीएम मोदी ने मंत्रोच्चार के बीच किया। इस कॉरिडोर को काशी विश्वनाथ कॉरीडोर के तर्ज पर विकसित किया गया है। दक्षिणमुखी महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर परिसर के पास बना महाकाल लोक 920 मीटर लंबा है, जिसकी दीवारों पर स्कंद पुराण और शिव पुराण की कहानियों को दर्शाती हुई प्रतिमाएं उकेरी गई हैं।
Published By : Nripendra Singh
पब्लिश्ड 11 October 2022 at 19:40 IST