अपडेटेड 27 December 2022 at 18:09 IST

UP: म‍िस्‍ड कॉल से Friendship के बाद हुआ Love, मुस्‍ल‍िम धर्म छोड़कर अमरीना से बनी राध‍िका, फ‍िर की शादी

उत्‍तर प्रदेश के बरेली ज‍िले में धर्म बदलकर शादी करने का मामला सामने आया है। यहां 21 साल की अमरीना ने मुस्‍ल‍िम धर्म छोड़कर ह‍िंदू धर्म अ

Follow : Google News Icon  
Photo: Republic
Photo: Republic | Image: self

उत्‍तर प्रदेश (UP) के बरेली (Bareilly) ज‍िले में धर्म बदलकर शादी (Muslim converted to hindu) करने का मामला सामने आया है। यहां 21 साल की अमरीना (Amreena) ने मुस्‍ल‍िम धर्म छोड़कर न स‍िर्फ ह‍िंदू धर्म अपनाया बल्‍क‍ि हिंदू धर्म के रीति रिवाज से शादी भी कर ली। 

ब‍िजनौर की रहने वाली अमरीना ने मुस्‍ल‍िम धर्म को त्‍याग द‍िया ह‍िंदू धर्म में प्रवेश कर ल‍िया। बरेली के अगस्त मुनि आश्रम मंदिर में यह धर्म परिवर्तन क‍िया गया। अमरीना की पहचान अब बदल गई और वह राधिका बन गई। इसी आश्रम में राध‍िका ने अपने प्रेमी पप्पू कोरी से मंदिर में शादी कर ली। बरेली के अगस्त मुनि आश्रम के आचार्य पंडित केके शंखधार ने 26 दिसंबर की रात को दोनों का हिंदू रीति रिवाज से व‍िवाह भी करा द‍िया। 

करा चुके हैं 64 मुस्लिम लड़कियों की शादी हिंदू लड़कों से 

बता दें क‍ि इससे पहले यह पंडित 64 मुस्लिम लड़कियों की शादी हिंदू लड़कों से करा चुके हैं। इस वजह से वह 30 नवंबर को चर्चा में आए थे। पंडित को इस काम को करने के ल‍िए लगातार धमकियां मिल रही हैं। 

म‍िस्‍ड कॉल से दोस्‍ती, फ‍िर प्‍यार 

अमरीना ने बताया, "मैं बालिग हूं और आधार कार्ड में मेरी जन्म तारीख 9 अगस्त 2000 है। अक्टूबर 2020 में मेरे मोबाइल पर एक अनजान युवक की कॉल आई। बाद में जब कॉल बैक की तो वह कॉल पप्पू ने प‍िक क‍िया। पप्पू ने बताया कि गलती से कॉल लग गई थी। मोबाइल पर एक मिस्ड कॉल से शुरू हुई ये दोस्ती दोनों के बीच प्यार में कब बदल गई, पता ही नहीं चला। 

Advertisement

प्‍यार की खात‍िर घर, पर‍िवार और धर्म छोड़ा 

अमरीना उर्फ राध‍िका ने बताया, "प्‍यार करने पर पर‍िवार वाले धमकी दे रहे थे। इस वजह से उसने अपना घर, पर‍िवार और धर्म को ही छोड़ द‍िया। ह‍िंदुओं में तीन तलाक नहीं होता है। हमारे यहां तो पता नहीं तीन तलाक देकर कब घर से बाहर न‍िकाल दें। मेरे पड़ोस में ऐसी घटना हो चुकी है। मैंने अब अपनी राह चुन ली है।" 

एक महीने में है तीसरा मामला 

बता दें क‍ि यूपी के बरेली में धर्म पर‍िवर्तन को लेकर चर्चा का जोर लगातार रहा है। मुस्‍ल‍िम लड़की और ह‍िंदू लड़के की शादी का यह इस महीने तीसरा मामला है। 30 नवंबर को शहनाज उर्फ सुमन ने धर्म पर‍िवर्तन कर अपने प्रेमी अजय से मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से शादी की थी। 30 नवंबर को ही इरम सैफी ने धर्म परिवर्तन कर अपना नाम स्वाति रखा और अपने प्रेमी आदेश से शादी की थी। वहीं, बरेली में अन्य धर्मों के मामले भी सामने आते रहे हैं। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: UP: लालच देकर 100 लोगों के 'धर्मांतरण' का लगा आरोप, रामपुर पुलिस ने पादरी को क‍िया अरेस्‍ट
यह भी पढ़ें:  Anti Conversion Bill: उत्तराखंड में जबरन धर्मांतरण के खिलाफ कानून को राज्यपाल ने दी मंजूरी, सख्ती से होगा लागू
यह भी पढ़ें:  सीएम योगी का सख्त निर्देश, ‘शांति पूर्ण तरीके से मनाया जाए Christmas का त्योहार, धर्मांतरण की घटनाएं न हो’

Published By : Shyam Goyal

पब्लिश्ड 27 December 2022 at 18:06 IST