sb.scorecardresearch

Published 08:19 IST, September 7th 2024

देशभर में बप्पा के आगमन की धूम, गणेश चतुर्थी पर CM योगी ने दी बधाई; लोगों की भलाई के लिए की ये कामना

आज से बप्पा का आगमन होने वाला है। घरों और पंडालों के अलावा जगह-जगह गणपति बप्पा विराजेंगे। इस बीच सीएम योगी ने लोगों को बधाई देते हुए खास कामना की है।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
  • share
Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath
Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath | Image: X@myogiadityanath

CM Yogi on Ganesh Chaturthi : देशभर में आज गणेश चतुर्थी की धूम है। बड़े ही हर्षोल्लास के साथ इस पर्व को मनाया जा रहा है। भोर से ही मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। वहीं दूसरी ओर पूरे देश में बधाईयों का दौर जारी है। इसी बीच सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को गणेश चतुर्थी की बधाई दी है।

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने एक्स हैंडल पर ट्वीट कर लिखा- 'सर्वविघ्नविनाशाय सर्वकल्याणहेतवे। पार्वतीप्रियपुत्राय गणेशाय नमो नमः॥ प्रदेश वासियों एवं सभी श्रद्धालुओं को पावन पर्व 'श्री गणेश चतुर्थी' की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं! भगवान श्री गणेश की कृपा से सभी की विघ्न-बाधाओं का नाश हो और जीवन में सुख-शांति व समृद्धि का वास हो, यही प्रार्थना है।'

CM योगी ने खास संदेश के साथ दी बधाई

सीएम योगी के साझा किए गए श्लोक 'सर्वविघ्नविनाशाय सर्वकल्याणहेतवे। पार्वतीप्रियपुत्राय गणेशाय नमो नमः' का अर्थ है- 'पार्वती के प्रिय पुत्र भगवान श्री गणेश... हम सभी के जीवन से बाधाओं को दूर करें ...।'

राष्ट्रपति ने पर्व को बताया सद्भाव और भाईचारे का संदेश

इससे एक दिन पहले (शुक्रवार को) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गणेश चतुर्थी की लोगों को बधाई दी और कहा कि यह त्योहार सामाजिक सद्भाव और भाईचारे का संदेश देता है। उन्होंने त्योहार की पूर्व संध्या पर एक संदेश में कहा, “गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर, मैं भारत और विदेश में रहने वाले सभी भारतीयों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं।”

उन्होंने आगे कहा कि हर्ष और उल्लास का यह त्योहार सामाजिक सद्भाव और भाईचारे का संदेश देता है। भगवान गणेश ज्ञान, बुद्धि और समृद्धि के प्रतीक हैं। यह त्योहार हमें विनम्र और कर्तव्यनिष्ठ बनने के लिए प्रेरित करता है। यह पर्व सामाजिक समरसता को भी बढ़ावा देता है। इस अवसर पर, आइए हम सभी एकजुट होकर एक शांतिपूर्ण और समृद्ध भारत के निर्माण का संकल्प लें।

आज से घरों-पंडालों में विराजेंगे गणपति बप्पा

बता दें कि आज से बप्पा का आगमन होने वाला है। घरों और पंडालों के अलावा जगह-जगह गणपति बप्पा विराजेंगे। माता पार्वती और भगवान शिव के पुत्र गणपति के जन्मदिवस के मौके पर 10 दिनों का उत्सव मनाया जाता है। इस बार यह त्योहार 7 सितंबर 2014 यानी कि आज है। ऐसे में देशभर में गणेश चतुर्थी का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। यह हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण पर्व है, जिसे हर साल दिल खोलकर मनाया जाता है। खासकर मुंबई में इस त्योहार का जश्न देखने लायक होता है। पूरे महाराष्ट्र में इसकी अलग ही रौनक देखने को मिलती है। 

यह भी पढ़ें: Stree 2 की सफलता के बीच श्रद्धा को क्यों याद आए सुशांत सिंह राजपूत? भावुक कर देगा 30 सेकेंड का VIDEO
 

Updated 08:22 IST, September 7th 2024