Updated March 28th, 2024 at 18:00 IST

कंगना के समर्थन में उतरीं बांसुरी, LG को लिखी चिट्ठी तो सुप्रिया श्रीनेत के खिलाफ दिए जांच के आदेश

Lok Sabha Elections: बांसुरी स्वराज ने कंगना मामले में सुप्रिया श्रीनेत के खिलाफ जांच की मांग की है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Kunal Verma
बांसुरी स्वराज | Image:ANI
Advertisement

Lok Sabha Elections: दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने अदाकारा और मंडी लोकसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार कंगना रनौत के खिलाफ कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत की आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट के संबंध में दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा से विस्तृत जांच रिपोर्ट मांगी है। राजनिवास के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

श्रीनेत के सोशल मीडिया अकाउंट पर रनौत के बारे में विवादास्पद टिप्पणी की गई थी। केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आगामी लोकसभा चुनाव में रनौत को हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है।

Advertisement

विवाद बढ़ने के बाद श्रीनेत ने अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट से विवादास्पद टिप्पणी को हटा दिया। उन्होंने यह दावा किया कि विवादास्पद पोस्ट उनके द्वारा नहीं, बल्कि किसी और के द्वारा की गई थी, जिनकी उनके अकाउंट तक पहुंच थी।

अधिकारियों ने बताया कि भाजपा नेता बांसुरी स्वराज ने उपराज्यपाल को एक शिकायत देकर ‘‘महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने’’ के लिए श्रीनेत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने और जांच की मांग की थी।

Advertisement

उन्होंने बताया कि उपराज्यपाल ने शिकायत पुलिस आयुक्त को भेज दी और मामले में जांच करने और जरूरी होने पर कानूनी कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया है।

सूत्रों ने बताया कि पुलिस यह भी जांच करेगी कि उक्त सोशल मीडिया पोस्ट के लिए कौन जिम्मेदार था और इसके लिए किसके मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया गया था।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः केजरीवाल की पेशी के बाद BJP नेत्री शाजिया इल्मी बोलीं- सुनीता भाभी! ना चूहा मिला ना चुहिया, वो...

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published March 28th, 2024 at 18:00 IST

Whatsapp logo