अपडेटेड 13 July 2025 at 16:24 IST

Bank Holiday: क्या 14 जुलाई को बंद रहेंगे बैंक? इस महीने इतने दिन रहेगी छुट्टी, जल्दी निपटा लें अपना काम

Bank Holiday: क्या 14 जुलाई को बंद रहेंगे बैंक? आइए जानते हैं कि सोमवार को छुट्टी को लेकर क्यों हो रहा लोगों को कन्फयूजन।

Follow : Google News Icon  
bank holidays june 2025
क्या 14 जुलाई को बंद है बैंक? | Image: Canva

बैंक में 14 जुलाई की छुट्टी को लेकर लोगों में काफी कन्फ्यूजन है। RBI ने शुरुआत में ही जुलाई की छुट्टियों को लेकर लिस्ट जारी कर दिया था। 14 जुलाई को सावन के पहले सोमवार को बैंक में छुट्टी तो है, लेकिन यह छुट्टी सोमवारी के लिए नहीं है। यह छुट्टी पूरे भारत के बैंकों के लिए नहीं है। यह केवल एक राज्य के लिए है।

बता दें, 14 जुलाई, सोमवार को केवल मेघालय में बंद रहेंगे। दरअसल, सोमवार को मेघालय में बेह देन्खलाम त्योहार मनाया जाएगा। इस मौके पर केवल मेघालय के बैंकों में छुट्टी रहेगी। ऐसे में अगर आप मेघालय में रह रहे हैं, और आपको बैंक से कोई काम है, तो मंगलवार तक का इंतजार करना पड़ेगा। मंगलवार को बैंक खुल जाएंगे।

जुलाई में कब-कब बैंक बंद रहेंगे?

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार, जुलाई 2025 में विभिन्न राज्यों में स्थानीय त्योहारों के चलते अलग-अलग तारीखों को बैंक बंद रहेंगे। ये छुट्टियां पूरे देश में एक समान नहीं होतीं, इसलिए अपने राज्य की स्थिति की जानकारी रखना जरूरी है।

  • मुख्य बैंक हॉलिडे लिस्ट – जुलाई 2025
  • 14 जुलाई (सोमवार)
  • मेघालय (शिलांग) – बे देनखलम के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।
  • 16 जुलाई (बुधवार)
  • उत्तराखंड (देहरादून) – हरेला पर्व के अवसर पर अवकाश।
  • 17 जुलाई (गुरुवार)
  • मेघालय (शिलांग) – यू तिरोत सिंह की पुण्यतिथि पर बैंक बंद।
  • 19 जुलाई (शुक्रवार)
  • त्रिपुरा (अगरतला) – केर पूजा के चलते अवकाश रहेगा।
  • 28 जुलाई (सोमवार)
  • सिक्किम (गंगटोक) – द्रुक्पा छे-जी पर्व पर बैंक बंद रहेंगे।

इसके अलावा, सामान्य छुट्टियां जो हर रविवार को सभी बैंकों में अवकाश रहता है। हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रहते हैं। बता दें कि बैंक बंद रहने का बावजूद भी डिजिटल बैंकिंग सेवाएं जैसे UPI, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, एटीएम आदि 24x7 चालू रहती हैं।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: VIRAL: बच्ची के स्कूल बस से उतरते ही दौड़ा कुत्तों का झुंड, घर तक दिया साथ, लोग बोले- ये Z+ सिक्योरिटी से भी मजबूत; VIDEO

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 13 July 2025 at 16:24 IST