sb.scorecardresearch

Published 09:09 IST, August 31st 2024

बांग्लादेश में कट्टरपंथ को किसका समर्थन? इस बार गाजीपुर में मंदिर को बनाया गया निशाना, भड़के हिंदू

बांग्लादेश के गाजीपुर में एक हिंदू मंदिर को तोड़ दिया गया है। 50 से 60 इस्लामी चरमपंथियों ने मंदिर पर हमला बोला। घटना के बाद से हिंदुओं आक्रोश है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
gazipur hindu temple attack in bangladesh
बांग्लादेश के गाजीपुर में हिंदू मंदिर को निशाना बनाया गया। | Image: Video Grab

Bangladesh News: बांग्लादेश में कट्टरपंथियों के आगे मोहम्मद यूनुस की अगुवाई वाली अंतरिम सरकार बेबस दिखाई दे रही है, क्योंकि इस पड़ोसी मुल्क में ना हालात बदले औरना वारदात। खासकर बांग्लादेश में हिंदुओं को टारगेट किया जा रहा है। हालिया घटना में अब बांग्लादेश के गाजीपुर में एक हिंदू मंदिर को तोड़ दिया गया है। 50 से 60 इस्लामी चरमपंथियों ने मंदिर पर हमला बोला।

बताया जाता है कि गाजीपुर के कलियाकैर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत शफीपुर के रोंगरटेक में मंदिर पर इस्लामी चरमपंथियों ने अटैक किया। हमलावरों ने मंदिर के पिलरों को नष्ट कर दिया, जिससे इसकी टिन शेड की छत गिर गई। इसके पहले शफीपुर पश्चिम पारा में काली मंदिर की दीवारें तोड़ दी गईं। मंदिरों पर हमले के बाद बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं ने आक्रोश जताया है। गाजीपुर में मंदिरों पर हमले और तोड़फोड़ के खिलाफ हिंदुओं ने विरोध प्रदर्शन किया है।

अल्पसंख्यक विरोधी हमलों में अब तक सैकड़ों लोग मरे

बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार का तख्तापलट होने के बाद से अल्पसंख्यक हिंदू हाशिए पर आ गए हैं। ऐसा लग रहा है जैसे कट्टरपंथियों ने इस मुल्क को हिंदू मुक्त बनाने की कसम खा रखी है। इन कट्टरपंथियों को राजनीतिक समर्थन भी हासिल है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिंदुओं को हर रोज बांग्लादेश में टारगेट किया जा रहा है। 50 जिलों से ज्यादा जिलों में अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया गया। इन घटनाओं में सैकड़ों हिंदुओं और दूसरे अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की हत्या की जा चुकी है। बांग्लादेश इस्लामिक वाला देश हैं, जहां मुस्लिम आबादी 90 फीसदी से ज्यादा है। वहां हिंदुओं की तादाद 8 फीसदी से कम बताई जाती है।

हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर क्या बोले मोहम्मद यूनुस?

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने लगभग दो हफ्ते पहले दिए अपने एक बयान में अल्पसंख्यक समुदायों पर हमलों की निंदा और उन्हें 'घृणित' बताया। यूनुस ने विरोध प्रदर्शन में सबसे आगे रहने वाले छात्रों से सभी हिंदू, ईसाई और बौद्ध परिवारों को नुकसान से बचाने का आग्रह किया और कहा, 'क्या वो (हिंदू) इस देश के लोग नहीं हैं? आप देश को बचाने में सक्षम हैं, क्या आप कुछ परिवारों को नहीं बचा सकते।'

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश की पूर्व स्पीकर और पूर्व वाणिज्य मंत्री गिरफ्तार

Updated 09:09 IST, August 31st 2024