अपडेटेड 6 August 2024 at 15:21 IST

BREAKING: शेख हसीना ने कुछ समय के लिए भारत आने का अनुरोध किया था- संसद में बोले विदेश मंत्री जयशंकर

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राज्यसभा में बांग्लादेश के हालात पर बयान दिया। उन्होंने बताया कि भारत स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

Follow : Google News Icon  
S Jaishnakar & Sheikh Hasina
S Jaishnakar & Sheikh Hasina | Image: ANI

पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश के हालात पर भारत लगातार नजर बनाए हुए है। हिंसा के बाद बैठकों का दौर देश में जारी है। विदेश मंत्री की अध्यक्षता में मंगलवार को सर्वदलीय बैठक हुई। इसके बाद एस जयशंकर ने राज्यसभा में बांग्लादेश के हालात पर बयान दिया। संसद में विदेश मंत्री जयशंकर ने बताया कि शेख हसीना ने कुछ समय के लिए भारत आने का अनुरोध किया था। वहां हालात काफी तेजी से बदल रहे हैं और भारत उस नजर बनाए हुए हैं।

बांग्लादेश की स्थिति पर राज्यसभा में बोलते हुए विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, "हम अपने राजनयिक मिशनों के माध्यम से बांग्लादेश में भारतीय समुदाय के साथ निकट और निरंतर संपर्क में हैं। वहां अनुमानतः 19,000 भारतीय नागरिक हैं, जिनमें से लगभग 9000 छात्र हैं। जुलाई में अधिकांश छात्र वापस लौट आए। हम अल्पसंख्यकों की स्थिति के संबंध में भी स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।

 24 घंटे हम ढाका में अधिकारियों के संपर्क में हैं-जय शंकर

बांग्लादेश में भारतीयों की सुरक्षा पर बोलते हुए जयशंकर ने कहा, उनकी सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न समूहों और संगठनों द्वारा पहल की खबरें हैं। स्वाभाविक रूप से, हम कानून और व्यवस्था बहाल होने तक बहुत चिंतित रहेंगे। इस जटिल स्थिति के वीडियो में हमारे सीमा सुरक्षा बलों को असाधारण रूप से सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है। पिछले 24 घंटों में, हम ढाका में अधिकारियों के संपर्क में हैं।"

 पड़ोसी मुल्क में फंसे 12 हजार भारतीय

इससे पहले सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता विदेश मंत्री एस जयशंकर ने की। इस दौरान विदेश मंत्री ने बताया कि बांग्लादेश के हालात पर भारत नजर बनाए हुए है। उन्होंने आगे बताया कि पड़ोसी मुल्क में अभी लगभग 12 हजार भारतीय फंसे हुए हैं। इसके अलावा शेख हसीना के भारत या किसी और देश में शरण लेने को लेकर किसी तरह का निर्णय नहीं लिया गया है।

Advertisement

यह भी पढ़ें:बांग्लादेश मामले में एकजुट भारत, सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस समेत सभी पार्टी ने सरकार को दिया समर्थन
 

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 6 August 2024 at 14:49 IST