पब्लिश्ड 13:41 IST, February 5th 2025
बांग्लादेश बुधवार से अगरतला मिशन से वीजा सेवाएं फिर से शुरू करेगा
त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में बांग्लादेश के सहायक उच्चायोग ने घोषणा की है कि वह दो महीने के अंतराल के बाद बुधवार से वीजा और राजनयिक सेवाएं फिर से शुरू करेगा।

त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में बांग्लादेश के सहायक उच्चायोग ने घोषणा की है कि वह दो महीने के अंतराल के बाद बुधवार से वीजा और राजनयिक सेवाएं फिर से शुरू करेगा। बांग्लादेश के ढाका में संन्यासी चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों के एक समूह द्वारा मिशन के परिसर में तोड़फोड़ किए जाने के एक दिन बाद तीन दिसंबर को इसने सेवाएं निलंबित कर दी थीं।
घटना के मद्देनजर, तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया था जबकि अगरतला में बांग्लादेश के सहायक उच्चायुक्त आरिफ महामद को ढाका बुलाया गया। यहां बांग्लादेश के सहायक उच्चायुक्त कार्यालय के प्रथम सचिव एमडी अल अमीन ने मंगलवार को जारी एक नोटिस में कहा, ‘‘बांग्लादेश सहायक उच्चायोग की सभी वीजा और राजनयिक सेवाएं पांच फरवरी से फिर से शुरू होंगी।’’
यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप ने यूएनएचआरसी से किया अमेरिका को अलग
अपडेटेड 13:41 IST, February 5th 2025