अपडेटेड 8 August 2024 at 15:12 IST

बांग्लादेश में कत्लेआम से कोहराम, भागे-भागे बॉर्डर पहुंचे 600 हिंदू; रोते-रोते BSF से लगाई ये गुहार

बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच 600 हिंदू अपना देश छोड़कर भारत में शरण लेने की अनुमती चाहते हैं। सीमा पर सैकड़ों की संख्या में लोग बीएसएफ से गुहार लगाते रहे।

Follow : Google News Icon  
Bangladesh Unrest
बांग्लादेश से भागे हिंदू भारत से मांग रहे शरण | Image: AP

बांग्लादेश में सरकार का खिलाफ शुरू हुआ प्रदर्शन अल्पसंख्यको के खिलाफ खूनी खेल में तब्दील हो चुका है। बांग्लादेश में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच अल्पसंख्यकों की जान खतरे में बन आई है। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहे हैं। इस बीच बीते दिन भारत और बांग्लादेश की सीमा से कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई है, जो आपके दिलों को झकझोर कर रख देगी।

दरअसल, अपनी जान बचाकर लोग भारत की सीमा की ओर भाग रहे हैं। बांग्लादेश में कट्टरपंथियों की हिंसा से बचाकर लोग भारत की शरण में आने की गुहार लगा रहे हैं। पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के दक्षिण बेरुबारी गांव में सीमा पर बीते दिन करीब 600 लोगों को देखा गया।

BSF से भारत में एंट्री देने की लोगों ने लगाई गुहार

हालांकि, बॉर्डर सेक्योरिटी फोर्स अलर्ट मोड पर है। सीमा पर आ रहे लोगों को बीएसएफ भारत में एंट्री देने से मना कर रही है। ऐसे में लोग BSF से उन्हें अंदर आने की अनुमती देने की गुहार लगा रहे हैं। बता दें, बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना के देश छोड़ते ही हिंदुओं के ऊपर कट्टरपंथियों ने हिंसा शुरू कर दी। कई तस्वीरें ऐसी सामने आई, जिसमें कहीं मंदिरों को जला दिया गया है तो कहीं किसी की हत्या कर दी गई। यहां तक कि ये कट्टरपंथी हिंदुओं के घरों को भी नहीं छोड़ रहे हैं। 

हिंसा की भेंट चढ़ रहे मंदिर और हिंदुओं के घर

जानकारी के अनुसार 5 जुलाई, सोमवार को प्रदर्शनकारियों ने देशभर में 4 हिंदू मंदिरों को नुकसान पहुंचाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बांग्लादेश में इस्कॉन और काली मंदिर के साथ-साथ हिंदुओं के घरों पर हमला किया गया। हिंसा में एक हिंदू की मौत भी हो गई।

Advertisement

इस्कॉन मंदिर को किया आग के हवाले

बांग्लादेश में बढ़ती अशांति के मद्देनजर, खुलना डिवीजन में स्थित मेहरपुर में एक इस्कॉन केंद्र को आग लगा दी गई है। इस घटना ने भगवान जगन्नाथ, बलदेव और सुभद्रा देवी के पवित्र देवताओं सहित मंदिर को नष्ट कर दिया है।

छात्रों ने सुरक्षा के लिए मंदिर को घेरा

अल्पसंख्यकों के ऊपर हो रहे हमले के बीच लोग अपना घर छोड़कर मंदिरों की सुरक्षा में जुट गए हैं। कुछ तस्वीरें सामने आई है, जिसमें स्टूडेंट्स बांग्लादेश के ढाकेश्वरी हिंदू मंदिर की सुरक्षा करते हुए नजर आ रहे हैं। अन्य तस्वीर में इस्लामी छात्र शिविर के स्टूडेंट्स चकरिया उपजिला में एक हिंदू मंदिर की सुरक्षा कर रहे हैं।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: BREAKING: अरविंद केजरीवाल को फिर झटका, शराब घोटाले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने न्यायिक हिरासत बढ़ाई

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 8 August 2024 at 09:04 IST