अपडेटेड 22 January 2023 at 13:14 IST

Bangalore : सुरक्षा जांच से क्यों बचना चाहता था डिलीवरी बॉय, कर दी सुरक्षा गार्ड की पिटाई; सीसीटीवी में कैद हुई घटना

Bangalore: बेंगलुरू के सम्पिघेहल्ली में सुरक्षा जांच को लेकर हुई कहासुनी के बाद डिलीवरी ब्वॉय ने सुरक्षा गार्ड की बेरहमी से पिटाई कर दी।

Follow : Google News Icon  
| Image: self

Bangalore Delivery Boy beaten Security guard : सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट और अभद्रता के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।  एक और भयानक घटना में, बेंगलुरू के सैंपिगहल्ली में एक अपार्टमेंट में एक सुरक्षा गार्ड पर एक डिलीवरी बॉय और उसके दोस्तों ने 21 जनवरी देर रात हमला किया। सूत्रों के मुताबिक, इलाके में सुरक्षा जांच को लेकर सुरक्षा गार्ड और डिलीवरी बॉय के बीच कहासुनी हिंसक हो गई।

रिपब्लिक टीवी ने रविवार को घटना के सीसीटीवी फुटेज को एक्सेस किया, जिसमें सुरक्षा गार्ड को डिलीवरी बॉय और उसके दोस्तों से बात करते देखा जा सकता है। कुछ देर बाद डिलीवरी बॉय को सुरक्षा गार्ड की पिटाई करते देखा जा सकता है। सीसीटीवी फुटेज के सामने आने के बाद आरोपियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए जांच चल रही है, वहीं पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ गैर-संज्ञेय मामला 'नॉट क्रिमिनलली रिस्पॉन्सिबल (एनसीआर)' दर्ज किया गया है।

यह पढ़ें: Noida में पुलिस से भागा रेप का वांटेड आरोपी, सोसायटी के सुरक्षा गार्ड को मारी टक्कर, देखें Video

डिलीवरी बॉय अन्य हिंसात्मक घटनाएं

Advertisement

साल 2021 में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो नें बवाल मचा दिया था जिसमें हितेशा चंद्रानी  (Hitesha Chandranee) नाम की एक लड़की को Zomato के डिलीवरी बॉय ने जोरदार मुक्‍का मार दिया था, क्योंकि उस लड़की ने खाना देर से आने पर ऑर्डर लेने से मना कर दिया था।

यह पढ़ें: Viral: खाना पहुंचाने गए डिलीवरी बॉय के साथ कस्टमर ने यूं मनाया नए साल का जश्न; वीडियो जीत रहा लोगों का दिल

Advertisement

9 अक्टूबर 2022 नोएडा की एक सोसायटी में एंट्री को लेकर डिलीवरी ब्वॉय ने गार्ड के साथ जमकर मारपीट की है। पुलिस ने सूचना पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
नोएडा में ही घटित हुई एक और घटना जिसमें नशे में धुत तीन युवतियों ने एक सुरक्षाकर्मी के साथ अभद्रता और मारपीट की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद फेज तीन कोतवाली पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर दो को हिरासत में लिया।

डिलीवरी बॉय ने किसी को मारा तो किसी ने डिलीवरी बॉय की जमकर पिचाई कर दी, इस तरह की घटनाएं होना जैसे चलन हो गया है। कंपनी को इस मामले में अपने डिलीवरी बॉय को एक खास ट्रेनिंग देनी चाहिए जिसमें उन्हें लोगों से सही तरीके से बर्ताव ना करने होने वाली कार्यवाही के बारे में पहले से जानकारी दें और जो लोग डिलीवरी बॉय पर भी बिना बात के चढ़ जाते हैं उन्हें ये नहीं भूलना चाहिए कि वो भी दो रोटी के लिए आपके दरवाजे पर भटक रहा है।

यह पढ़ें: Viral Video: शख्स ने McDonald पर ऑर्डर किया बर्गर; डिलीवरी बॉय ने जो दिया, वो देख आप चौंक जाएंगे

Published By : Rashmi Agarwal

पब्लिश्ड 22 January 2023 at 13:12 IST