अपडेटेड 28 August 2025 at 23:50 IST
Banana Face Mask : फेस पर ग्लो पाने के लिए ऐसे करें केले का इस्तेमाल, चमक उठेगा आपका चेहरा
चेहरे पर तुरंत ग्लो पाने के लिए केले का इस्तेमाल कैसे करें? इस फेस मास्क से चमक उठेगी स्किन। जानें बनाने का तरीका और इसके फायदे।
- भारत
- 2 min read

हर कोई चाहता है कि उनकी स्किन हमेशा हेल्दी और ग्लोइंग नजर आए। हालांकि, कई बार थकान, नींद पूरी न होने या धूल-मिट्टी के संपर्क में आने से स्किन बेहद डल और बेजान नजर आने लगती है। अब, ऐसे में अगर अचानक किसी फंक्शन या इवेंट में जाने की जरूरत पड़ जाए तो लोग पार्लर जाकर अलग-अलग फैशियल पर हजारों रुपये खर्च करने पर मजबूर हो जाते हैं।
केले से फेस मास्क बनाने का तरीका
इसके लिए आपको एक केले, 1 चम्मच मिल्क पाउडर और 1 चम्मच शहद की जरूरत होगी। केले को मैश कर इसमें मिल्क पाउडर और शहद डालें और सभी चीजों को अच्छी तरह मिला लें। इतना करते ही आपको फेस मास्क बनकर तैयार हो जाएगा।
कैसे करें इस्तेमाल?
सबसे पहले चेहरे को पानी से अच्छी तरह धोकर साफ कर लें। अब, कुछ देर केले के छिलकों को चेहरे पर रगड़ते हुए मसाज करें। इसके बाद एक बार फिर फेस वॉश कर तैयार मास्क को लगाएं और हल्के हाथों से पूरे चेहरे पर मसाज करें। करीब 20 मिनट मास्क को लगा रहने दें और फिर मुंह धो लें।
कैसे पहुंचाता है फायदा?
बता दें कि केले में पोटेशियम, विटामिन बी-6, विटामिन सी और विटामिन ए जैसे पोषक तत्व अच्छी मात्रा में पाए जाते हैं, जो स्किन को नरिश करने और नमी बनाए रखने में मदद करते हैं। वहीं, केले के छिलके से चेहरे की मसाज करने से डेड स्किन सेल्स का सफाया करने में मदद मिलती है, जिससे स्किन अधिक साफ नजर आती है। शहद स्किन को मॉइस्चराइज करने में मदद करता है। वहीं, मिल्क पाउडर में लैक्टिक एसिड पाया जाता है, जो स्किन को सॉफ्ट और स्मूद बनाने में मदद करता है।
Advertisement
इस तरह, केले का इस्तेमाल करके आप अपने चेहरे पर तुरंत ग्लो पा सकते हैं। यह DIY फेस मास्क न केवल आसान है, बल्कि यह आपकी स्किन को नरिश करने और ग्लोइंग बनाने में भी मदद करता है। तो अगली बार जब आपको जल्दी में ग्लोइंग स्किन चाहिए, तो इस मास्क को जरूर ट्राई करें।
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 28 August 2025 at 23:47 IST