अपडेटेड 16 December 2025 at 14:50 IST
‘सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला’, राणा बलाचौरिया का मर्डर करने वाले बंबीहा गैंग की कुंडली; कबड्डी खिलाड़ी ने रखी बुनियाद
पंजाब के मोहाली में कबड्डी खिलाड़ी राणा बलाचौरिया की हत्या की जिम्मेदारी बंबीहा गैंग ने ली है। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया है कि ये सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला था।
- भारत
- 4 min read

पंजाब के मोहाली जिले के सोहाना क्षेत्र में चल रहे कबड्डी कप टूर्नामेंट के दौरान सोमवार शाम को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब अज्ञात हमलावरों ने कबड्डी खिलाड़ी और टूर्नामेंट प्रमोटर कंवर दिग्विजय सिंह उर्फ राणा बलाचौरिया पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। इस हमले में उनकी मौत हो गई। हमले की जिम्मेदारी बंबीहा गैंग ने ली है और बताया कि यह सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला है।
बदमाशों ने राणा बलाचौरिया को सिर में गोली मारी थी। घटना के बाद उन्हें तुरंत फोर्टिस अस्पताल मोहाली ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस वारदात को 2 से 3 बदमाशों ने अंजाम दिया। बदमाशों ने राणा बलाचौरिया को कहा कि वो उनके फैन हैं और राणा के साथ सेल्फी लेना चाहते हैं। हमलावरों ने पहले फोटो खिंचाई और फिर गोलियों से भूनकर फरार हो गए। फरार होने के लिए उन्होंने हवा में भी कई राउंड फायर किए, जिससे मैदान पर भगदड़ मच गई।
बंबीहा गैंग ने राणा बलाचौरिया की हत्या की जिम्मेदारी
अब बंबीहा गैंग ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। बंबीहा गैंग (चौधरी-शगनप्रीत गैंग से जुड़े) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी कर इस गैंग ने सनसनी फैला दी है। पोस्ट में लिखा गया: “सत श्री अकाल। आज मोहाली के सोहाना साहिब कबड्डी कप में राणा बलाचौरिया का कत्ल हुआ है, उसकी जिम्मेदारी मैं डोनी बल, शगनप्रीत, मोहब्बत रंधावा, अमर खब्बे, प्रभदासुवाल और कौशल चौधरी लेते हैं। यह राणा बलाचौरिया हमारे एंटी जग्गू खोटी और लॉरेंस का इस्तेमाल करता था। इसने सिद्धू मूसेवाला के हत्यारे को पनाह दी और खुद उनका ख्याल रखा। इसने मूसेवाला के कातिल को रहने की जगह दिलवाई थी।”
गैंग का सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल
पोस्ट में आगे लिखा है, 'आज राणा बलाचौरिया को मारकर हमने अपने भाई सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला लिया। यह काम हमारे भाई पारा मक्खन अमृतसर और डिफॉल्टर करण ने किया है। कबड्डी में जग्गू और हैरी का दखल नहीं चाहिए। सभी प्लेयर्स और उनके माता-पिता से विनती है कि जग्गू खोटी और हैरी टॉट की टीम में न खेलें, वरना नतीजा ऐसा ही होगा। हमें कबड्डी से कोई एलर्जी नहीं, बस जग्गू और हैरी की दखलअंदाजी नहीं होनी चाहिए।'
Advertisement
ऐसे हुई थी सिंडिकेट की शुरुआत
बंबीहा गैंग की शुरुआत साल 2010 में हुई थी। गैंग का सरगना दविंदर बहुत ही लोकप्रिय कबड्डी खिलाड़ी था। गैंग ने अपना आतंक देश के अलग-अलग राज्यों में फैला रखा है। हर राज्य में इसके अलग-अलग सरगना हैं। 2016 में बंबीहा गैंग के सरगना दविंदर बंबीहा की हत्या के बाद कौशल चौधरी इस गठबंधन का हिस्सा बना। ताजपुरिया गैंग, सुनील राठी ग्रुप और उत्तर पूर्वी दिल्ली के छेनू पहलवान गैंग समेत कई दूसरे गैंग के लोग भीबंबीहा गैंग के सदस्यों के साथ जुड़े हैं।
बंबीहा गैंग की क्राइम कुंडली
मार्च 2022 में, बंबीहा गैंग ने कबड्डी खिलाड़ी संदीप अंबिया की हत्या कर दी। मई 2022 में, बिश्नोई ने पलटवार करते हुए पंजाब में सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी। मूसेवाला की हत्या के चार महीने बाद सितंबर में बंबीहा गैंग ने राजस्थान में संदीप बिश्नोई की गोली मारकर हत्या कर दी। दोनों सिंडिकेट पलटवार कर हर हमले का बदला लेते हैं।
Advertisement
कौन थे राणा बलाचौरिया
राणा बलाचौरिया का असली नाम कंवर दिग्विजय सिंह था, जो पंजाबी कबड्डी खिलाड़ी और टूर्नामेंट प्रमोटर थे। एक अनुभवी कबड्डी प्लेयर होने के साथ ही स्थानीय स्तर पर कबड्डी टूर्नामेंट्स आयोजित करने में सक्रिय भूमिका निभाते थे। राणा बलाचौरिया की कुछ दिन पहले ही शादी हुई थी। वो कबड्डी के साथ-साथ मॉडलिंग और एक्टिंग से भी जुड़े थे। उनके निधन से खेल जगत और परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 16 December 2025 at 14:50 IST