sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 14:56 IST, July 9th 2024

बलिया में दो गुटों की हिंसक झड़प में बीच-बचाव करने आयी महिला की मौत, दो अन्य घायल

बलिया में दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर हुई मारपीट के दौरान बीच-बचाव करने आयी एक महिला की गंभीर रूप से घायल होने के बाद मौत हो गई।

Follow: Google News Icon
  • share
Engineering student found dead in Shillong college
Engineering student found dead in Shillong college | Image: Reference image

बलिया जिले के रसड़ा थाना क्षेत्र में दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर हुई मारपीट के दौरान बीच-बचाव करने आयी एक महिला की गंभीर रूप से घायल होने के बाद मौत हो गयी। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि इस घटना में दो युवक भी घायल हो गए।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) मोहम्मद फहीम कुरैशी ने मंगलवार को बताया कि रसड़ा थाना क्षेत्र के रसड़ा कस्बे के उत्तर पट्टी मोहल्ले में सोमवार की रात धनजी राजभर उर्फ गोलू राजभर और अन्य की अभिषेक राजभर के साथ पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट हुई, जिसमें दोनों पक्षों को गंभीर चोटें आई।

पुलिस ने क्या बताया

सीओ ने बताया कि मारपीट के दौरान बीच-बचाव करने आयी महिला रमावती देवी (60) को भी गंभीर चोटें आ गयी। इस सूचना पर तत्काल उच्च अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने रमावती को मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। इस घटना में धनजी राजभर उर्फ गोलू राजभर और आयुष गंभीर रूप से घायल हो गए। धनजी राजभर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सीओ ने बताया कि मृतका के पुत्र की तहरीर पर दो लोगों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। उधर अभिषेक राजभर की तहरीर पर दो अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है और मामले की छानबीन कर रही है।

इसे भी पढ़ें- अपनों ने की गद्दारी...लोकल गाइड ने खिलाया-ठहराया; फिर आतंकियों ने किया कठुआ को छलनी, 5 जवान शहीद

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

अपडेटेड 14:56 IST, July 9th 2024