Published 00:08 IST, September 24th 2024
नोएडा में निर्माणाधीन मकान का छज्जा गिरा, हादसे में 2 मजदूरों की मौत; एक घायल
थाना सूरजपुर क्षेत्र के धर्मपाल खड्डा कॉलोनी में सोमवार शाम निर्माणाधीन मकान के छज्जे की शटरिंग गिरने से दो राजमिस्त्रियों की मौत हो गई
थाना सूरजपुर क्षेत्र के धर्मपाल खड्डा कॉलोनी में सोमवार शाम निर्माणाधीन मकान के छज्जे की शटरिंग गिरने से दो राजमिस्त्रियों की मौत हो गई, जबकि एक मजदूर घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि निर्माणाधीन मकान की तीसरी मंजिल के छज्जे पर सोमवार शाम मिस्त्री काम कर रहे थे, तभी अचानक छज्जे की शटरिंग की बल्ली टूट गई और शटरिंग गिरने से राजमिस्त्री और मजदूर तीसरी मंजिल से नीचे आ गिरे।
उन्होंने बताया कि आसपास मौजूद लोगों ने गंभीर रूप से घायल तीनों लोगों को नजदीक के अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने 28 वर्षीय अजय और 53 वर्षीय राजेंदर सिंह को मृत घोषित कर दिया। प्रवक्ता ने बाया कि समसू नामक मजदूर का उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि मृतकों के परिजनों द्वारा अब तक कोई शिकायत नहीं दी गई है तथा शिकायत मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 00:08 IST, September 24th 2024