sb.scorecardresearch

Published 20:04 IST, October 15th 2024

Bahraich Violence: बहराइच हिंसा में मारे गए राम गोपाल के परिजनों को 10 लाख मुआवजे का ऐलान

Bahraich Violence: बहराइच हिंसा मामले में सीएम योगी ने मृतक के परिजनों के लिए 10 लाख रुपए और एक मकान देने का ऐलान किया है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
CM Yogi Meet Ramgopal Mishra Family
सीएम योगी ने बहराइच हिंसा के पीड़ित परिवार से की मुलाकात। | Image: X@myogiadityanath

Bahraich Violence: उत्तर प्रदेश के बहराइच में विजयादशमी के दिन हुई हिंसा में मारे गए युवक के परिजनों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात की। पीड़ित परिवार सीएम योगी को देखते ही फूट-फूट कर रोने लगा। उन्होंने मुख्यमंत्री को पूरी आपबीती सुनाई। इसके बाद सीएम योगी ने परिजनों के लिए 10 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया।

इसके साथ ही सीएम योगी ने पीड़ित परिवार को एक मकान देने की भी घोषणा की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सीएम योगी ने लिखा, "जनपद बहराइच की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में काल-कवलित हुए युवक के शोक संतप्त परिजनों से आज लखनऊ में भेंट की। दुःख की इस घड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार पूरी संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता से पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। आश्वस्त रहें, पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना यूपी सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। इस घोर निंदनीय और अक्षम्य घटना के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।"

हम अपना दर्द कहां बताएं कि हमारे बेटे को गोली से मारा गया…: कैलाश नाथ

मृतक के पिता कैलाश नाथ ने कहा कि उनके बेटे की गोली मारकर हत्या की गई है। उन्होंने दोषियों को कड़ी सजा दिए जाने की मांग करते हुए कहा, "हम अपना दर्द कहां बताएं कि हमारे बेटे को गोली से मारा गया है। जिन लोगों ने उसे मारा है उन्हें भी सजा दी जाए। उन्होंने हमारे पूरे परिवार को बर्बाद कर दिया। उन्हें भी सजा मिली चाहिए. सीएम योगी ने इस मामले में को संज्ञान में लेते हुए पीड़ित परिवार को मिलने के लिए बुलाया है। इस दौरान वो परिवार से पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेंगे।"

'मिश्रा के परिवार ने CM से न्याय की मांग की'

भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह ने बताया, ‘‘उन्होंने (मिश्रा के परिवार ने) मुख्यमंत्री से न्याय की मांग की है। इसके अलावा, मुझे नहीं पता कि वे मुख्यमंत्री से क्या मांगेंगे। लेकिन, यह तय है कि उन्हें उम्मीद से ज्यादा मिलेगा।’’ उन्होंने कहा कि राम गोपाल मिश्रा की पत्नी रोली मिश्रा, उनके पिता कैलाशनाथ मिश्रा, माता मुन्नी देवी और चचेरे भाई किशन मिश्रा के मुख्यमंत्री से मिलने की संभावना है।

लखनऊ रवाना होने से पहले मिश्रा के परिवार के सदस्यों ने कहा कि वे मुख्यमंत्री से न्याय की मांग करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि किशन ने ही घायल राम गोपाल मिश्रा को घटनास्थल से बाहर निकाला था।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली से शिकागो जा रही AI की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, कनाडा के लिए डायवर्ट
 

Updated 20:04 IST, October 15th 2024