Published 16:19 IST, October 17th 2024
BREAKING: बहराइच कांड में आरोपी सरफराज के एनकाउंटर से लखनऊ में बढ़ी हलचल, DGP ने बुलाई आपात बैठक
Sarfaraz Khan Encounter: बहराइच हिंसा मामले में रामगोपाल मिश्रा पर कथित रूप से गोली चलाने वाले आरोपी सरफराज खान का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है।
Bahraich Sarfaraz Khan Encounter: बहराइच हिंसा मामले में रामगोपाल मिश्रा पर कथित रूप से गोली चलाने वाले आरोपी सरफराज खान का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा है कि आरोपी सरफराज अपने एक साथी के संग में नेपाल भाग रहा था। नेपाल सीमा के पास हांडा बसेहरी नहर के पास उत्तर प्रदेश पुलिस ने सरफराज खान का एनकाउंटर कर दिया। इसकी जानकारी मिलते ही राजधानी लखनऊ में हलचल बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक यानी डीजीपी प्रशांत कुमार ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है।
जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय में बड़ी बैठक बुलाई गई है। यूपी के डीजीपी कई बड़े अधिकारी अहम बैठक कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बहराइच पुलिस से संपर्क कर रहे हैं। उसके अलावा मुख्यमंत्री कार्यालय को भी बहराइच में हुए एनकाउंटर की सूचना दी जा रही है।
नेपाल बॉर्डर के पास सरफराज का एनकाउंटर
जानकारी के मुताबिक, आरोपी सरफराज अपने साथियों के संग में नेपाल भाग रहा था। नेपाल सीमा के पास हांडा बसेहरी नहर के पास उत्तर प्रदेश पुलिस ने सरफराज खान का एनकाउंटर कर दिया। UP STF प्रमुख अमिताभ यश ने पुष्टि की कि थोड़ी देर के लिए गोलीबारी हुई, जिसमें सरफराज और मोहम्मद तालिब घायल हो गए।
पुलिस ने 5 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया
मुठभेड़ के बाद बहराइच मामले में आज पुलिस ने कुल 5 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में अब्दुल हमीद और उनके दोनों बेटे, सरफराज उर्फ रिंकू और फहीम शामिल हैं। मुठभेड़ के दौरान सरफराज उर्फ रिंकू के अलावा मोहम्मद तालिब के पैरों में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। बहराइच की एसपी वृंदा शुक्ला बताती हैं कि 5 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है, उनमें से 2 पुलिस की गोली से घायल हुए हैं। सरफराज और मोहम्मद तालिब को गोली लगी है।
- मोहम्मद फहीन (नामजद)
- मोहम्मद तालीम उर्फ सबलू
- मोहम्मद सरफराज (नामजद)
- अब्दुल हमीद (नामजद)
- मोहम्मद अफजल
बहराइच में हिंसा के बीच रामगोपाल मिश्रा का मर्डर
13 अक्टूबर को बहराइच में भड़की हिंसा में रामगोपाल मिश्रा को गोली मार दी गई थी। पुलिस के अनुसार, घटना 13 अक्टूबर को हुई, जब जुलूस मुस्लिम इलाके से गुजर रहा था, तभी दो समूहों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई। बहराइच की पुलिस अधीक्षक (एसपी) वृंदा शुक्ला के मुताबिक, महासी के महाराजगंज इलाके में एक जुलूस मुस्लिम इलाके से होकर मस्जिद से गुजर रहा था। समूहों के बीच कुछ मुद्दों पर बहस हुई। हिंदू समुदाय के एक व्यक्ति पर गोली चलने से उसकी मौत हो गई और उसके बाद तनाव की स्थिति पैदा हो गई। आरोप है कि हिंसा के दौरान कथित तौर पर सरफराज ने गोली चलाई थी, उसी की गोली से रामगोपाल मिश्रा की मौत हुई।
Updated 20:47 IST, October 17th 2024