अपडेटेड 14 September 2024 at 15:02 IST
इंतकाम या करंट से पागल...'लंगड़ा सरदार' क्यों खेल रहा खून की होली? बहराइच का भेड़िया कर रहा कंफ्यूज
स्थानीय लोगों के मुताबिक भेड़ियों का व्यवहार पहले ऐसा नहीं था। खेतों में काम करते समय कई बार ऐसा होता था कि भेड़िए और सियार बगल से निकल जाते थे।
- भारत
- 2 min read

Bahraich Bhediya Attack: जंगल-जंगल बात चली है, पता चला है...याद है ना? अरे वही, जंगल बुक वाला मोगली, जो कहता था चड्ढी पहन के फुल खिला है। मोगली कोई काल्पनिक कैरेक्टर नहीं था, बल्कि दीना सनीचर नाम का एक बच्चा था जिसे भेड़ियों के झुंड ने पाला था। वो उन्हीं की तरह चलता, बोलता और कच्चा मांस खाता था।
मोगली का जिक्र यहां इसलिए क्योंकि मनुष्यों से सामाजिक रिश्ता रखने वाले भेड़िए बहराइच में इतने खूंखार हो गए हैं कि उन्होंने अबतक 10 लोगों को अपना निवाला बनाया है। वो अबतक 9 बच्चों और एक महिला को मौत के घाट उतार चुके हैं। बहराइच के आसपास के लगभग 50 गांवों में आदखोर भेड़ियों की दहशत है। भेड़ियों के अचानक बदले व्यवहार से गांव के लोग अचंभित हैं। कुछ लोगों का कहना है कि वो बदला ले रहा है तो वहीं कुछ कह रहे हैं कि बिजली का करंट लगने से भेड़िया पागल हो गया है।
पहले बगल से ऐसे ही निकल जाते थे भेड़िए
स्थानीय लोगों के मुताबिक भेड़ियों का व्यवहार पहले ऐसा नहीं था। खेतों में काम करते समय कई बार ऐसा होता था कि भेड़िए और सियार बगल से निकल जाते थे। हालांकि बकरी, मुर्गी या फिर कुत्ते का बच्चा भले ही इनके शिकार हुए हों लेकिन वो इंसानों पर कभी हमला नहीं बोलते थे। बस 40 साल पहले एक बच्चे पर हमले की बात सामने आई थी।
Advertisement
अब बदला ले रहा भेड़िया या करंट लगने से हुआ पागल
बहराइच में चर्चा ये भी है कि एक मांद में भेड़िए के दो बच्चे थे, जो ट्रैक्टर से कुचलकर मर गए। इसके बाद भेड़िए बदला लेने के लिए आक्रामक हो गए, क्योंकि ये अपने परिवार को लेकर बहुत ही भावनात्मक होते हैं। हालांकि वन विभाग इस बात की पुष्टि नहीं कर रहा, लेकिन यह सच है कि अपने झुंड के बुजुर्गों और बच्चों को लेकर भेड़िए बहुत संवेदनशील होते हैं।
Advertisement
वहीं ये कहानी में बहराइच की हवाओं में घूम रही हैं कि बिजली का करंट लगने से कोई भेड़िया पागल हो गया है। बताया जा रहा है कि बिजली का करंट लगने से ही भेड़िया लंगड़ा (लंगड़ा भेड़िया जिसे झुंड का सरदार बताया जा रहा है ) हो गया था। करंट लगने से वो पागल हो गया। शिकार करने की फुर्ती कम होने के चलते उसने बच्चों को शिकार बनाया, जिसके बाद उसके मुंह में इंसानी खून लग गया और वो लगातार हमले कर रहा है।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 14 September 2024 at 15:02 IST