अपडेटेड 25 January 2023 at 19:21 IST

Bageshwar Dham: बागेश्वर सरकार के समर्थन में आया संत समाज, प्रयागराज के माघ मेले में क‍िया ऐलान

उत्‍तर प्रदेश के प्रयागराज में हुए संत सम्‍मेलन में संतों ने बागेश्‍वर सरकार का खुलकर समर्थन क‍िया।

Follow : Google News Icon  
Photo: ANI/PTI
Photo: ANI/PTI | Image: self

Bageshwar Dham Row: देश में इस समय बागेश्वर सरकार (Bageshwar sarkar) सुर्ख‍ियों में छाए हुए हैं। कुछ लोग इनके समर्थन में हैं तो कुछ लोग इनके चमत्‍कारों को अवैज्ञान‍िक बता रहे हैं। ऐसे में प्रयागराज (Prayagraj) में हुए संत सम्‍मेलन (Sant samaj Sammelan) में बागेश्‍वर सरकार का खुलकर समर्थन क‍िया गया। 

गौरतलब है क‍ि प्रयागराज के माघ मेला (Magh mela) में बुधवार को विश्व हिंदू परिषद के कैम्प में संत सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें तमाम मुद्दों को लेकर सभी संतों ने एक सुर में बोला कि हिंदू समाज के लोगों के साथ अगर कोई भी कुछ बोलेगा तो साधु समाज उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनका साथ देगा। 

धर्मांतरण और लव जिहाद का व‍िरोध 

संत सम्मेलन में लव जिहाद, धर्मांतरण और बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर भी चर्चा हुई। संतों ने कहा, "भारत के अंदर जिस तरीके से धर्मांतरण और लव जिहाद जोरों पर हो रहा है, उसका हम लोग पुरजोर विरोध करेंगे और समय आने पर हम सड़क से संसद तक जाने को बाध्य हो सकते हैं।"  

यह भी पढ़ें: Bageshwar Dham के बाबा Dhirendra Shastri को क्लीन चिट, Nagpur Police बोली- 'कानून का कोई उल्लंघन नहीं'

Advertisement

'पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के ख‍िलाफ हो रही साजिश'

संतों का कहना है कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर जो बातें हो रही हैं, वह सब झूठी है। ये सब उनको बदनाम करने की साजिश रची जा रही है लेकिन संत समाज के लोग उनके साथ हमेशा रहेंगे। जो लोग उनके साथ साजिश कर रहे हैं, उनका विरोध करेंगे। 

धार्मिक स्थलों को पर्यटन की जगह बनाने का व‍िरोध 

धार्मिक स्थलों की पवित्रता को बनाए रखने के ल‍िए भी संत समाज ने अपनी बात रखी। संतों ने कहा, "भारत सरकार से धार्मिक स्थलों की पवित्रता बनाए रखने के लिए तीर्थाटन और पर्यटन पर अलग से काम करें क्योंकि लोग तीर्थों पर जाकर मौज-मस्ती करते हैं, यह नहीं होना चाहिए क्योंकि वहां पर धार्मिक चीजें होती है। अगर युवाओं और युवतियों को घूमना है तो कहीं दूसरी जगह जाकर घूमें लेकिन धार्मिक स्थलों को पर्यटन का हिस्सा ना बनाया जाए।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Bageshwar Dham Row: धीरेंद्र शास्त्री का 'चमत्कार' और सुहानी शाह की ट्रिक, क्या दोनों में है कोई कनेक्शन?

'रामचरितमानस' व‍िवाद पर यह बोले संत 

संतों ने 'रामचरितमानस' व‍िवाद पर अपनी सोच को बयान करते हुए कहा क‍ि ज‍िस तरीके से बिहार के शिक्षा मंत्री ने बयान दिया था। उसी तरीके से अब यूपी के पूर्व मंत्री समाजवादी पार्टी के नेता ने 'रामचरितमानस' पर टिप्पणी की है, वह बहुत ही निंदनीय है और इसका उनको पर‍िणाम भी भुगतना पड़ सकता है। संतों का कहना है कि जो रामचरितमानस के बारे में व‍िवाद कर रहे हैं, उनके बाप-दादा ने भी रामचरितमानस पाठ किया है ? इनको रामचरितमानस के बारे में कुछ पता ही नहीं है तो इसलिए गैरजरूरी बातें कर अपनी सुर्खियां बटोरना चाहते हैं। 

यह भी पढ़ें: Bageshwar Dham: पाकिस्तान में बजा सनातन का डंका ! बागेश्वर धाम वाले बाबा के मुरीद हुए पाकिस्तानी, अपनी समस्या का हल जानने आ रहे हैं भारत

इस वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं बागेश्‍वर सरकार 

बता दें, बागेश्वर धाम के कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। पिछले कुछ दिनों से अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति और बागेश्‍वर सरकार के बीच विवाद चल रहा है। सोशल मीडिया पर लगातार कई वाद-विवाद की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। उन पर अंधविश्वास फैलाने के आरोप लग रहे हैं। कई लोग ये सवाल उठाने लगे हैं कि आखिर पर्ची वाले बाबा के पास कौन सा ऐसा ज्ञान या दिव्य दृष्टि है जिससे उनको आपके बारे में पता चल जाता है। 

Published By : Shyam Goyal

पब्लिश्ड 25 January 2023 at 19:21 IST